Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद अफरीदी दिखे एकदम लाचार... बेबस! बालकनी में अकेले खड़े होकर भारतीय खिलाड़‍ियों को जाते देखा- Video

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:06 PM (IST)

    डब्‍ल्‍यूसीएल 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया और पाकिस्‍तान चैंपियंस के बीच मुकाबला बिना खेले ही रद हो गया। भारतीय खिलाड़‍ियों ने पहलगाम आतंकी हमले और सीमा तनाव के कारण पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया। भारतीय खिलाड़ी स्‍टेडियम के बाहर जा रहे थे जिन्‍हें शाहिद अफरीदी बालकनी से देख रहे थे। अफरीदी तब बेहद बेबस और लाचार दिखे।

    Hero Image
    शाहिद अफरीदी बालकनी में अकेले खड़े दिखे (Pic Credit - X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंडिया और पाकिस्‍तान चैंपियंस के बीच डब्‍ल्‍यूसीएल 2025 का सेमीफाइनल मैच रद हो गया। भारतीय खिलाड़‍ियों ने पहलगाम आतंकी हमले और दोनों देशों के बीच सीमा तनाव के चलते मैच खेलने से इनकार कर दिया। पाकिस्‍तान को सीधे फाइनल में एंट्री मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद अफरीदी बालकनी में खड़े होकर भारतीय खिलाड़‍ियों को स्‍टेडियम से बाहर जाते हुए देखते रहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    युवराज सिंह के नेतृत्‍व वाली इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी एक-एक करके स्‍टेडियम से बाहर जा रहे थे, जब शाहिद अफरीदी बालकनी में अकेले खड़े नजर आए। उनके चेहरे पर बेबसी व लाचारी स्‍पष्‍ट नजर आ रही थी।

    अफरीदी को भारी पड़ गया अपना बयान

    शाहिद अफरीदी ने जब भारत से सेमीफाइनल मुकाबला तय हुआ, तब एक भड़कीला बयान दिया था। अफरीदी ने कहा था, 'पता नहीं अब किस मुंह से खेलेगा, पर खेलेगा हमारे साथ ही।' अफरीदी को शायद ही अंदाजा था कि उन पर अपना बयान भारी पड़ जाएगा क्‍योंकि इंडिया चैंपियंस के खिलाड़‍ियों ने मैच नहीं खेलने का फैसला किया।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'पता नहीं इंडिया अब किस मुंह से खेलेगा', शाहिद अफरीदी का फिर गया दिमाग; खून खौलाने वाला दिया बयान

    अफरीदी ने अपने बयान से कहना चाहा कि भारत के पास सेमीफाइनल खेलने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं क्‍योंकि डब्‍ल्‍यूसीएल 2025 का यह मुकाबला नॉकआउट था। मगर इंडिया चैंपियंस अपने फैसले पर अड़ी रही और मैच खेले बिना स्‍टेडियम से बाहर चली गई।

    आयोजकों ने बयान किया जारी

    डब्‍ल्‍यूसीएल 2025 के आयोजकों ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हम इंडिया चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्‍मान करते हैं। हम पाकिस्‍तान चैंपियंस के मैच में प्रतिस्‍पर्धा के लिए तैयार रहने की बराबरी से इज्‍जत करते हैं। सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए इंडिया चैंपियंस और पाकिस्‍तान चैंपियंस के बीच मुकाबला रद घोषित किया जाता है। इसका परिणाम यह है कि पाकिस्‍तान चैंपियंस फाइनल में पहुंच गई है।'

    बता दें कि पाकिस्‍तान का फाइनल में सामना ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के विजेता से होगा। इंडिया चैंपियंस मैच से हटने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुई। पिछले साल इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्‍तान चैंपियंस को मात देकर डब्‍ल्‍यूसीएल का खिताब जीता था।

    यह भी पढ़ें- 'हम देश को कभी झुकने नहीं देंगे...', Ind vs Pak मैच बॉयकॉट करने पर बोले India Champions के स्टार खिलाड़ी

    comedy show banner