Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आलोचना तो होगी रहेगी, लेकिन जीत मायने रखती है'; गौतम गंभीर के बचाव में उतरे 'लॉर्ड'

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:00 PM (IST)

    टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जबसे चार्ज संभाला है उनकी लगातार आलोचना ही हो रही है। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई। टीम को न्‍यूजीलैंड को हाथों घर पर हार मिली। इसके बाद बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को हराया। ऐसे में भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी।

    Hero Image
    टेस्‍ट में गंभीर की कोचिंग पर उठते हैं सवाल। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जबसे चार्ज संभाला है, उनकी लगातार आलोचना ही हो रही है। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई। टीम को न्‍यूजीलैंड को हाथों घर पर हार मिली। इसके बाद बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को हराया। ऐसे में भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है

    विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं। टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। कई आलोचकों ने गंभीर के रवैये पर सवाल उठाए हैं और यह भी कि क्या वह टेस्‍ट में अच्छा प्रदर्शन करने लायक टीम बना सकते हैं। इस बीच ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने हेड कोच का सपोर्ट किया।

    गंभीर से क्‍या सीखने को मिला

    ठाकुर ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा, "हमने हमेशा उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में देखा है जो टीम के लिए लड़ने को तैयार रहते हैं। यहां तक कि हडल के दौरान भी उन्होंने वह एनर्जी हममें ट्रांसफर कर दी, जो वह अपने खेल के दिनों में मैदान में लेकर आते थे।"

    गंभीर एक सफल प्‍लयेर हैं

    लॉर्ड शार्दुल ने कहा, "वह एक सफल खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश और राज्य के लिए ट्रॉफियां जीती हैं। वह टीम में अपने सारे अनुभव और प्रेरणाएं लेकर आते हैं। आलोचनाए होती रहेंगी, लेकिन एक टीम के तौर पर जीत मायने रखती है। मेरा मानना है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

    हार नहीं मानने वाला रवैया टीम का

    ठाकुर ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत के प्रदर्शन को गंभीर के प्रभाव का एक उदाहरण बताया। उन्‍होंने कहा कि कोच द्वारा सिखाया गया कभी हार न मानने वाला रवैया टीम के प्रदर्शन में साफ दिखाई दे रहा है। गंभीर की अब एशिया कप 2025 में परीक्षा होगी। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अभी भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। मंगलवार को टीम चुनी जारी है। 

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने पांचवें टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की प्‍लेइंग 11, तीन बड़े बदलाव करके चौंकाया

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Playing XI: कुलदीप फिर ड्रॉप... शार्दुल की जगह करुण को मौका; प्लेइंग-11 में 4 बदलाव के साथ उतरे गिल