Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shoaib Akhtar और डॉली चायवाले का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर मचा रहा है तहलका

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 04:58 PM (IST)

    Shoaib Akhtar Dolly chaiwala दिग्‍गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के दौरान डॉली चाय वाले से मुलाकात की। उन्‍होंने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो अब काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। डॉली ने अख्‍तर को अपनी चाय भी पिलाई।

    Hero Image
    शोएब अख्‍तर के साथ डॉली चायवाला। अख्‍तर एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान के महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अलग-अलग प्‍लेटफार्म पर अपनी तस्‍वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के दौरान भारत के फेमस सोशल मीडिया स्टार डॉली चाय वाला से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। डॉली ने अख्तर और भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम को भी अपनी फेमस चाय पिलाई। अख्‍तर इंटरनेशनल लीग टी20 में कमेंट्री असाइनमेंट के लिए यूएई में हैं।

    फैंस से कराया डॉली का परिचय

    • वायरल वीडियो में अख्तर ने अपने फैंस के साथ डॉली का परिचय कराया।
    • इस दौरान अख्‍तर डॉली से पूछते हैं कि क्या उन्होंने उनके मैच देखे हैं।
    • इस पर डॉली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज के कई मैच देखने की बात स्वीकार की है।
    • अख्तर ने उनसे पूछा कि जब भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट किया तो क्या उन्हें बुरा लगा, जिससे वह शांत रहे। 

    नागपुर से आए हैं डॉली

    एक्‍स पर शेयर वीडियो ने अख्‍तर ने कहा, दोस्तों मेरे बहुत अच्‍छे दोस्त नागपुर से यहां आए हं। वह वास्तव बहुत फेमस हैं 'डॉली' आपने मेरे मैच देखे हैं। इस पर डॉली ने कहा, मैंने आपके कई मैच देखे हैं। आप एक महान गेंदबाज हैं, ऐसा कभी नहीं लगा कि आप बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं। हमेशा ऐसा लगता था मानो आप बॉल फेंक कर मार रहे हो। वीडियो में अख्‍तर ने डॉली की बनाई चाय की तारीफ भी की।

    अख्‍तर के करियर पर एक नजर

    • अख्‍तर ने अपने करियर में अब तक 46 टेस्‍ट मैच खेले हैं।
    • इस दौरान 82 पारियों में उन्‍होंने 25.69 की औसत और 3.37 की इकॉनमी से 178 विकेट चटकाए हैं।
    • 11/78 एक टेस्‍ट में उनका बेस्‍ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
    • उन्‍होंने टेस्‍ट में 12 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।
    • शोएब अख्‍तर ने अपने करियर में 163 वनडे मैच भी खेले।
    • इस दौरान 162 पारियों में उनके नाम 247 विकेट हैं।
    • वनडे में पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाजी की औसत 24.97 की और इकॉनमी 4.76 की रही है।

    ये भी पढ़ें: SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसके ही घर में किया बेइज्जत, पारी और 242 रनों से दी करारी शिकस्त, कंगारूओं ने रचा दिया इतिहास