Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shoaib Akhtar Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं शोएब अख्तर? जानें कहां-कहां से करते है कमाई

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:07 PM (IST)

    शोएब अख्तर के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर इतिहास रचा था यही कारण है कि विश्व क्रिकेट उन्हें दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज मानता है। आज शोएब अख्तर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह 50 साल के हो गए हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ।

    Hero Image
    Shoaib Akhtar Net Worth: कितनी है शोएब अख्तर की नेटवर्थ?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shoaib Akhtar Birthday: अपने दौर के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर का आज जन्मदिन है। वह 50 साल के हो गए हैं। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर मैदान पर अपने एग्रेशन और जोशीले अंदाज के लिए जाने जाते थे। उनके सामने बड़े-बड़े दिग्गजों का बैटिंग करना मुश्किल हो जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज तक शोएब अख्तर का एक रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। साल 2003 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसी गेंद फेंकी थी जिसकी गति 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की थी। यही वजह है कि विश्व क्रिकेट में उन्हें दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है। ऐसे में आज अख्तर के जन्मदिन पर जानतें हैं वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

    Shoaib Akhtar Net Worth: कितनी है शोएब अख्तर की नेटवर्थ?

    शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar Net Worth) की कुल संपत्ति लगभग 15 मिलियन डॉलर है, जो लगभग 190 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपनी ज्यादातर संपत्ति इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट खेलकर अर्जित की है। क्रिकेट के मैदान पर पैसा कमाने के अलावा, शोएब कई ब्रांड एंडोर्समेंट और टेलीविजन शो का हिस्सा हैं।

    पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं और उन्होंने कई बिजनेस में निवेश किया है। अख्तर ने कई रेस्टोरेंट भी खोले हैं, जो उनके कमाई का एक जरिया है।

    यह भी पढ़ें: 'शाहिद अफरीदी ने कई बार मुझे धर्म परिवर्तन के लिए कहा, पाकिस्‍तान में नहीं मिली इज्‍जत'; पूर्व क्रिकेटर ने बयां किया अपना दर्द

    आलीशान घर में रहते हैं अख्तर

    शोएब अख्तर के पास इस्लामाबाद में एक खूबसूरत घर है, जो शहर के सबसे शानदार इलाकों में से एक में स्थित है। इस घर में एक सुंदर-सा बगीचा है।

    Shoaib Akhtar का क्रिकेट करियर

    शोएब अख्तर के क्रिकेट करियर की बात करें तो टेस्ट में उन्होंने 1997-2007 तक कुल 46 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4574 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 178 विकेट चटकाए। वनडे में उन्होंने 163 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 247 विकेट अपने नाम किए। टी20 इंटरनेशनल में 15 मैच खेलते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस ने 19 विकेट अपने नाम किए। 

    यह भी पढ़ें: Pahalgam अटैक के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, Shoaib Akhtar सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल भारत में हुए बैन