Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई बचने के रास्ते नहीं तलाशता था', वेस्टइंडीज ने पाकिस्‍तान को चटाई धूल तो भड़के शोएब अख्‍तर, रिजवान की लगा दी क्‍लास

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का वेस्‍टइंडीज दौरा अब समाप्‍त हो गया है। पाकिस्तान को तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के हाथों 202 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। सीरीज का पहला वनडे पाकिस्‍तान ने 5 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरा वेस्‍टइंडीज ने 5 विकेट से अपने नाम किया था।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान की हार पर भड़के शोएब। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान का वेस्‍टइंडीज दौरा अब समाप्‍त हो गया है। पाकिस्तान को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज़ के हाथों 202 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह पाकिस्तान की अब तक की सबसे करारी हार में से एक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज जीत ली। सीरीज का पहला वनडे पाकिस्‍तान ने 5 विकेट से जीता था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी की और DLS मैथड से दूसरा एकदिवसीय मैच 5 विकेट से अपने नाम किया।

    होप ने खेली कप्‍तानी पारी

    ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने मैच जिताऊ पारी खेली और 120 रन बनाकर नाबाद रहे। शाई होप ने अपनी टीम को 294/6 के अच्‍छे स्कोर तक पहुंचाया। नसीम शाह और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट लिए। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने मैदान पर कहर बरपाया और पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से तहस-नहस कर दी।

    उन्होंने छह विकेट चटकाए और पाकिस्तानी टीम को केवल 92 के स्कोर पर समेट दिया। पाकिस्‍तन के 5 बैटर का खाता नहीं खुला। सलमान आगा ने सबसे ज्‍यादा 30 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्‍मद नवाज ने नाबाद 23 रन की पारी खेली।

    पाकिस्‍तान टीम संघर्ष करती नजर आई

    तीसरे वनडे में मिली शानदार जीत वेस्टइंडीज के लिए राहत की बात रही, लेकिन साथ ही पाकिस्तान के मैदान पर चल रहे संघर्ष को भी उजागर कर दिया। हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम के शर्मनाक प्रदर्शन की आलोचना की।

    शोएब ने गेम ऑन है शो में कहा, "हमारे पास विस्फोटक प्रतिभा हुआ करती थी और हम उसी तरह खेलते थे। हम कभी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहे। हर कोई योगदान देता था। कोई भी बचने के रास्ते नहीं तलाशता था। माहौल बदल गया है और पिछले 10-15 सालों में हर कोई अपने लिए खेलने लगा है। हर कोई अपने औसत के लिए खेल रहा है। इरादा अपने देश के लिए मैच जीतने का होना चाहिए। हमें इरादे, मानसिकता बदलने और वैसा माहौल बनाने की जरूरत है। आपको आधुनिक क्रिकेट के अनुसार खेलना होगा। इसे समझना कितना मुश्किल है?"

    यह भी पढ़ें- WI vs PAK: पाकिस्तान को धुआं-धुआं कर Jayden Seales ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 12 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त

    यह भी पढ़ें- WI vs PAK: ‘शतक से सीधे 100 रन की दूरी…’, Mohammad Rizwan हुए क्लीन बोल्ड तो अंपायर ने उड़ा दी खिल्ली; पोस्ट VIRAL