Shreyas Iyer का अविश्वसनीय कमबैक... कॉन्ट्रैक्ट खोया; अब तीनों फॉर्मेट में रोहित-गिल को देंगे कप्तानी की टक्कर!
Shreyas Iyer India Captaincy Race आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम को भले ही हार मिली हो लेकिन उनका भारतीय क्रिकेट में कद और ऊंचा हो गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट के एक बड़े अधिकारी ने अय्यर के भविष्य के बारे में बात कही।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम को भले ही हार मिली हो, लेकिन उनका भारतीय क्रिकेट में कद और ऊंचा हो गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट के एक बड़े अधिकारी ने अय्यर के भविष्य के बारे में बात कही।
उन्होंने कहा कि अय्यर सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस आईपीएल के बाद उन्हें टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता है। वह अब व्हाइट बॉल कप्तानी की रेस में भी शामिल हो गए हैं।
Shreyas Iyer देंगे रोहित-गिल को टक्कर!
एक बड़े क्रिकेट अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अभी वह (Shreyas Iyer) सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस आईपीएल के बाद हम उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय और यहां तक कि टेस्ट से भी बाहर नहीं रख सकते। इसके अलावा, अब वह आधिकारिक तौर पर सफेद गेंद की कप्तानी की दौड़ में भी शामिल हो गए हैं।
बता दें कि श्रेयस अय्यर के पास कुछ समय पहले कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था। उन्हें टेस्ट और टी20I टीम से बाहर कर दिया गया था।
इतना ही नहीं, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाने के बावजूद उन्हें केकेआर ने रिलीज कर दिया था। उनकी फिटनेस, फॉर्म और स्वभाव को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। हालांकि, अय्यर ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया और यहां तक कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम का नेतृत्व भी किया।
यह भी पढ़ें: 3 IPL फाइनल खेलने वाले कप्तान को क्यों नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह, गौतम गंभीर ने दी हैरान करने वाली वाली सफाई
पंजाब किंग्स ने श्रेयस पर जताया भरोसा
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS Captain Shreyas Iyer IPL) ने श्रेयस पर भरोसा जताया और अय्यर ने उनके इस मौके का फायदा उठाया। अय्यर ने चुनौती को स्वीकार किया और इसके बाद नेतृत्व का एक मास्टरक्लास देखने को मिला। उन्होंने न केवल बल्ले से रन बनाए, बल्कि टीम के साथियों और फैंस का दिल जीत लिया। लोग उन्हें "सरपंच साहब" कहना शुरू कर दिया, क्योंकि वे शांत स्वभाव के साथ टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।