Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: श्रेयर अय्यर से लेकर केएल राहुल तक, भारतीय स्‍क्वॉड में इन दिग्‍गजों को नहीं मिली जगह

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:36 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के लिए आज 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान हुआ। टीम के एलान से पहले बीसीसीआई हेडक्‍वार्टर में एक बैठक हुई। मीटिंग के बाद चीफ सिलेक्‍टर अजीत अगरकर और कप्‍तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान ही भारतीय टीम के 15 प्‍लेयर्स के नाम भी बताए गए। शुभमन गिल को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी दी गई है।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान हुआ। इसके लिए बीसीसीआई हेडक्‍वार्टर में एक बैठक हुई। बारिश के चलते बैठक शुरू होने में देरी हुई। मीटिंग के बाद चीफ सिलेक्‍टर अजीत अगरकर और कप्‍तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान ही भारतीय टीम के 15 प्‍लेयर्स के नाम भी बताए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल बने उपकप्‍तान 

    शुभमन गिल को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा खराब आईपीएल के बाद रिंकू सिंह को टीम में जगह दी गई। इंग्‍लैंड दौरे पर 3 टेस्‍ट खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह एशिया कप के लिए उपलब्‍ध हैं। ऐसे में उन्‍हें 15 सदस्‍यीय टीम में जगह दी गई।

    इन प्‍लेयर्स का टूटा दिल

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम के एलान के साथ ही कई प्‍लेयर्स का दिल भी टूटा है। कुछ दिग्‍गज प्‍लेयर्स को भारतीय स्‍क्वॉड में जगह नहीं दी गई है। इनमें यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज, श्रेयस अय्यर और स्पिनर युजवेंद्र चहल शामिल हैं।

    अजीत अगरकर ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो गए। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, लेकिन हमारी भी नहीं। उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।" यशस्‍वी जायसवाल को स्‍टैंड बाय पर रखा गया है। पंत की इंजरी पर कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वह ठीक नहीं हुए होंगे। इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में तहलका मचाने वाले मोहम्‍मद सिराज भी इस टीम से नदारद हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम भी टीम में नहीं है।   

    एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

    सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), शुभमन गिल (उपकप्‍तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

    एशिया कप 2025 के लिए स्‍टैंड बाय प्‍लेयर

    प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।

    यह भी पढ़ें- India Asia Cup 2025 Squad Announcement LIVE Updates: सूर्या के डिप्टी बने शुभमन गिल, श्रेयस-यशस्वी ड्रॉप; जानें किन-किन मिला मौका

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, टेस्‍ट के बाद अब टी20 में गाड़ेंगे झंडे