Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill: शुभमन गिल को इस टीम की मिली कप्तानी, जल्द फिर से क्रिकेट के मैदान पर दिखेगा कप्तान का जलवा

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:18 PM (IST)

    दलीप ट्रॉफी का आगामी सीजन जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके लिए वेस्ट ईस्ट साउथ और अब नॉर्थ जोन ने टीम के कप्तान का एलान कर दिया है। सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन टीम के स्क्वाड घोषित होना बाकी है। नॉर्थ जोन की कप्तानी शुभमन गिल को मिली है। उन्हें यह जिम्मेदारी इंग्लैंड दौरे पर मिली कामयाबी को देखकर दी गई है।

    Hero Image
    दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन के कप्तान बने शुभमन गिल। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद शुभमन गिल को घरेलू क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई। वह आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन के कप्तान बनाए गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की शानदार कप्तानी देखने को मिली थी। उन्होंने 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई। साथ ही बल्ले से भी लाजवाब प्रदर्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलीप ट्रॉफी का आगामी सीजन जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके लिए वेस्ट, ईस्ट, साउथ और अब नॉर्थ जोन ने टीम के कप्तान का एलान कर दिया है। सेंट्रल जोन ने ध्रुव जुरेल को कप्तान बनाया है। नॉर्थ-ईस्ट जोन टीम का स्क्वाड घोषित होना बाकी है। नॉर्थ जोन की कप्तानी शुभमन गिल को मिली है। उन्हें यह जिम्मेदारी इंग्लैंड दौरे पर मिली कामयाबी को देखकर दी गई है। साउथ जोन 2023-24 का डिफेंडिंग चैंपियन है।

    दलीप ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमें-

    • ईस्ट जोन
    • वेस्ट जोन
    • नॉर्थ जोन
    • साउथ जोन
    • सेंट्रल जोन
    • नॉर्थ-ईस्ट जोन

    दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल

    28 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। 4 सितंबर को दोनों सेमीफाइल खेल जाएंगे। वहीं फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।

    इंग्लैंड दौरा रहा एतिहासिक

    शुभमन गिल की कप्तानी में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में यंग भारतीय टीम ने पांच मैच की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। साथ ही 25 पुराने बैटिंग रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। गिल ने पूरी सीरीज में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए। इस दौरान चार शतक और एक दोहरा शतक जड़ा। गिल भारतीय कप्तान के रूप में पांच टेस्ट मैच की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर से आगे निकल गए। गावस्कर ने इससे पहले 723 रन बनाए थे।

    सर डॉन ब्रैडमैन से रह गए पीछे

    शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बने। सर डॉन ब्रैडमैन के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रैडमैन ने बतौर कप्तान पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 810 रन बनाए थे। प्रिंस के नाम से मशहूर शुभमन गिल ने तब कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

    नॉर्थ जोन की टीम:-

    शुभमन गिल (कप्तान) (पीसीए), शुभम खजूरिया (जेकेसीए), अंकित कुमार (उप-कप्तान) (एचसीए), आयुष बदोनी (डीडीसीए), यश ढुल (डीडीसीए), अंकित कलसी (एचपीसीए), निशांत सिंधु (एचसीए), साहिल लोत्रा (जेकेसीए), मयंक डागर (एचपीसीए), युद्धवीर सिंह चरक (जेकेसीए), अर्शदीप सिंह (पीसीए), हर्षित राणा (डीडीसीए), अंशुल कंबोज (एचसीए), औकिब नबी (जेकेसीए), और कन्हैया वधावन (विकेटकीपर) (जेकेसीए)।

    यह भी पढ़ें- टीम इंडिया से बाहर चल रहे Ishan Kishan को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इस टीम ने बनाया कप्‍तान, Vaibhav Suryavanshi को भी मिली जगह