रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन होगा वनडे का कप्तान? रेस में सबसे आगे चल रहा एक नाम
टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले उन्होंने टेस्ट को अलविदा कह दिया था। अब हिटमैन सिर्फ एकदिवसीय में भारत के कप्तान हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया। ऐसे में शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। अब हिटमैन सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करते हैं।
वनडे कप्तानी की रेस में एक ही नाम
'दैनिक जागरण' में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि रोहित के संन्यास के बाद अगला वनडे कप्तान कौन होगा। इस रेस में सबसे आगे एक ही नाम चल रहा है। यह नाम टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल का है। गिल को वनडे की कप्तानी दिए जाने के कई कारण हैं।
3 कप्तान के पक्ष में नहीं बीसीसीआई
अभी भारत के 3 फॉर्मेट में अभी 3 कप्तान हैं। बीसीसीआई अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नहीं चाहेगा। बोर्ड अधिकतम 2 कप्तान चाहेगा। इससे कोच को भी आसानी रहती है। टी20 इंटरनेशनल के कप्तान सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे और टेस्ट-वनडे की कमान शुभमन गिल के हाथों में रह सकती है।
गिल को किया जा रहा तैयार
गिल को वनडे की कप्तानी के लिए तैयार भी किया जा रहा है। गिल 2 फॉर्मेट में कप्तानी भी कर सकते हैं। वह रोहित के अच्छे रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। टी20I की कमान सूर्यकुमार यादव अच्छे से संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्हें हटाना दूर-दूर तक नजर नहीं आता। दूसरी ओर गिल वनडे के अच्छे प्लेयर भी हैं। ऐसे में पहले उन्हें टेस्ट का नेतृत्व सौंपा गया, ताकि बाद में वनडे की जिम्मेदारी की गुंजाइश रहे।
युवा पर जता सकते हैं भरोसा
शुभमन गिल को वनडे में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। हालांकि, टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया जा सकता है। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने अब तक 56 वनडे मैचों में कप्तानी की है।
उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 42 वनडे जीते और 12 में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा। 1 वनडे मुकाबला टाई भी रहा। बतौर कप्तान रोहित का विनिंग परसेंटेज एमएस धोनी और विराट कोहली से बेहतर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।