Shubman Gill आईसीसी के प्लेयर आफ द मंथ के लिए नामांकित, इन खिलाड़ियों से होगी अवॉर्ड पाने की टक्कर
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को आईसीसी के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। शुभमन गिल को इस अवॉर्ड के लिए दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स से टक्कर मिलेगी। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और चार शतकों की मदद से 754 रन बनाए।

प्रेट्र, दुबई। भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया।
गिल ने इंग्लैंड के विरुद्ध हाल में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैच की सीरीज में आगे बढ़कर नेतृत्व किया और बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड अपने नाम लिखे। भारत की युवा टीम ने यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ की। गिल ने सीरीज में 75.40 की औसत और चार शतकों की मदद से 754 रन बनाए। उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया।
गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड
इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकार्ड (732) तोड़ा। गिल का प्रदर्शन अब सर्वकालिक कप्तानों की सूची में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (810 रन) के बाद दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- सूर्या-राहुल और बुमराह को आराम, गिल-सुदर्शन और जायसवाल की होगी वापसी? एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
आईसीसी ने लिखा कि शुभमन गिल के लिए यह महीना शानदार रहा। उन्होंने इस रोमांचक सीरीज के दौरान इस महीने में तीन टेस्ट मैचों में 94.50 की औसत से 567 रन बनाए।
मुल्डर ने लारा की साख रखी बरकरार
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में मुल्डर ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध नाबाद 367 रन की विशाल पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम की पारी उस समय घोषित कर दी, जब वह महान ब्रायन लारा के 2004 में इंग्लैंड के विरुद्ध बनाए गए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 400 के रिकार्ड को तोड़ सकते थे। उन्होंने दो मैचों में 265.50 की औसत से 531 रन बनाए।
आईसीसी ने भारत के विरुद्ध स्टोक्स के हरफनमौला प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 50.20 की औसत से 251 रन बनाए और 26.33 की औसत से 12 विकेट लिए। उन्होंने दबाव की परिस्थितियों में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।