Asia Cup 2025: अक्षर पटेल की जगह शुभमन गिल को क्यों बनाया गया उपकप्तान? आखिरकार खुल गया राज
एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का एलान हुआ। इसके बाद एक चीज पर सभी का ध्यान गया। अक्षर पटेल की जगह शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई। गिल को हाल ही में टेस्ट टीम का नेतृत्व भी सौंपा गया था। साथ ही खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वह वनडे के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए जब भारतीय टीम का एलान हुआ तो एक चीज पर सभी का ध्यान गया। अक्षर पटेल की जगह शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। गिल को हाल ही में टेस्ट टीम का नेतृत्व भी सौंपा गया था। साथ ही खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वह वनडे के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं।
सूर्या ने बताई वजह
गिल की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल टी20 इंटरनेशनल में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अक्षर पटेल की जगह गिल को उपकप्तान क्यों बनाया गया। उन्होंने बताया कि पिछली बार जब वह इस फॉर्मेट में खेले थे तब शुभमन गिल उपकप्तान थे।
टेस्ट खेलने में व्यस्त थे गिल
सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच तब खेला था जब हम टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंका गए थे, जिम्बाब्वे नहीं। मैं कप्तान था, वह उप-कप्तान थे और यहीं से हमने टी20 विश्व कप के लिए नए साइकिल की शुरुआत की। इसके बाद वह टेस्ट सीरीज में बिजी हो गए। उन्हें टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका नहीं मिला। वह टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में व्यस्त थे। इसलिए वह टीम में हैं।"
9 सितंबर से होगा आरंभ
- एशिया कप 2025 की बात करें तो इसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।
- टूर्नामेंट का आयोजन अबू धाबी और दुबई में होगा।
- 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
- इस ग्रुप में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात भी है।
- सूर्या एंड कंपनी 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
- 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होना है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: श्रेयर अय्यर से लेकर केएल राहुल तक, भारतीय स्क्वॉड में इन दिग्गजों को नहीं मिली जगह
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 भारतीय प्लेयर! इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।