शुभमन गिल से फिर मात खा गए बेन स्टोक्स, आईसीसी ने माना भारतीय कप्तान का लोहा, दे दिया स्पेशल अवॉर्ड
भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और 754 रन बनाए थे। गिल का ये प्रदर्शन टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित रहा था और भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। इसके बाद गिल ने आईसीसी का स्पेशल अवॉर्ड अपने नाम किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर अपनी बैटिंग से कई रिकॉर्ड बनाने वाले और अपनी कप्तानी से मेजबान के मुंह से जीत छीनने वाले भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर बेन स्टोक्स पर भारी पड़ गए। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स को गिल ने आईसीसी अवॉर्ड की रेस में पछाड़ दिया।
आईसीसी हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड देता है। जुलाई महीने के अवॉर्ड की रेस में गिल के साथ-साथ बेन स्टोक्स थे और दोनों में काफी प्रतिद्वंद्विता थी। गिल ने इस रेस में स्टोक्स को पीछे कर दिया है। इस रेस में साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर भी थे।
यह भी पढ़ें- Bumrah खेलेंगे Asia Cup 2025, उपकप्तान बनने के लिए अक्षर-गिल में जंग; इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन
चौथी बार जीता अवॉर्ड
गिल ने चौथी बार ये अवॉर्ड जीता है और इसके पीछे इंग्लैंड में किया गया उनका प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में ये अवॉर्ड जीता था। इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने 754 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 75.4 का रहा था। उन्होंने हेडिंग्ले में 147 रनों के साथ दौरे का आगज किया था। एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जमाए थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन निकले थे।
Setting new standards with the bat 👌
— ICC (@ICC) August 12, 2025
Capping off an incredible summer in whites is the ICC Men’s Player of the Month for July 2025 🌟
इंग्लैंड दौरे से काफी कुछ सीखा
गिल इंग्लैंड दौरे पर पहली बार कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह इस अवॉर्ड से खुश हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का दौरा उनके लिए काफी सीखने वाला अनुभव साबित हुआ। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज एक कप्तान के तौर पर काफी सीखने वाला अनुभव रही। दोनों तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मुझे विश्वास है कि इन प्रदर्शनों को दोनों ही टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।