SL Vs BAN 2nd ODI Live Streaming: फ्री में कब-कहां देखें श्रीलंका-बांग्लादेश का लाइव मैच?
SL VS BAN 2nd ODI Live Streaming श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 5 जुलाई 2025 को कोलंबो में खेला जाएगा। मेजबान श्रीलंका ने पहला वनडे 77 रन से जीता था। बांग्लादेशी टीम इस दौरे पर अपनी पहली जीत की तलाश में है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां फैंस देख सकते हैं आइए बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SL vs BAN 2nd ODI Live Streaming: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 5 जुलाई 2025 को आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें अपनी जीत की लय को बनाए रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
बांग्लादेशी टीम अभी भी इस दौरे पर अपनी पहली जीत की तलाश में है, जबकि मेजबान श्रीलंका ने पहला वनडे मैच 77 रन से जीता था। आइए जानते हैं फैंस कैसे और कहां ये मुकाबला फ्री में देख सकते हैं?
SL Vs BAN 2nd ODI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
- मैच का समय: 5 जुलाई 2025, 02:30 PM
- जगह- आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का दूसरा मैच कहां और कब से खेला जाएगा?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 5 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे।
यह भी पढ़ें: SL vs BAN: असलंका का शतक तो हसरंगा की स्पिन का चला जादू, श्रीलंकाई शेरों ने किया बांग्लादेशी टाइगर्स का शिकार
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में कौन से चैनल पर आएगा?
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देखा जा सकता है।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कौन से ऐप पर देख सकते हैं?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी।
SL vs BAN: दोनों टीमें इस प्रकार-
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, अविश्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदेरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानेज, दुनिथ वेल्लालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा।
बांग्लादेश: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, पारवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहिद हृदय, लिटन दास, जाकेर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम।
यह भी पढ़ें: SL vs BAN: इतिहास रचने वाले कप्तान ने हार के बाद कप्तानी से दिया इस्तीफा, बांग्लादेश को लगा दोहरा झटका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।