SL vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका को लगा भारी झटका, स्टार तेज गेंदबाज की छुट्टी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वहीं अब दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है। अहम मैच से पहले श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज की छुट्टी हो गई है। दूसरा टेस्ट 25 जून से शुरू होगा।

जीत दर्ज करने पर श्रीलंका की नजर। इमेज- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं अब दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है। अहम मैच से पहले श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज की छुट्टी हो गई है।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मिलन रथनायके को गॉल टेस्ट में बाएं हिस्से में खिंचाव के कारण गदूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। श्रीलंका अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के बिना भी खेलेगी। सीरीज के पहले मैच के बाद उन्होंने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था। उनकी जगह श्रीलंका टीम ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो और शानदार गेंदबाज डुनिथ वेलालेज को टीम में शामिल किया है।
फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 79 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर वेललेज के नाम केवल एक टेस्ट मैच है। उन्होंने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। यह सीरीज नए ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में दोनों टीमों का पहला असाइनमेंट है।
दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, पसिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुशा, डुनिथ वेललागे, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थारिंडु रत्नायके, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, कासुन राजिथा, विश्वा फर्नांडो। इसिथा विजेसुंदरा।
The Sri Lanka Cricket Selection Committee has named the below 19-member squad for the second test match.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 23, 2025
The second test match will start on the 25th of June, 2025, at the SSC Ground, Colombo.#SLvBAN #WTC27 pic.twitter.com/oJNVNuFBMZ
पहले टेस्ट का हाल
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की बात करें तो यह ड्रॉ रहा था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहली पारी में बांग्लादेश ने 495 रन बनाए थे। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 148 और मुश्फिकुर रहीम ने 163 रन की पारी खेली थी। लिटन दास के बल्ले से 90 रन निकले थे।
जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 485 रन बना दिए थे। पथुम निसांका ने 187 रन के बेहतरीन पारी खेली थी। बांग्लादेश ने दूसरी पारी 285-6 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। कप्तान शांतो ने इस बाद 125 रन ठोके थे। जवाब में श्रीलंका ने 32 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।