Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs BAN: दूसरे टेस्‍ट से पहले श्रीलंका को लगा भारी झटका, स्‍टार तेज गेंदबाज की छुट्टी

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 06:26 PM (IST)

    बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। वहीं अब दूसरे टेस्‍ट से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है। अहम मैच से पहले श्रीलंका के स्‍टार तेज गेंदबाज की छुट्टी हो गई है। दूसरा टेस्‍ट 25 जून से शुरू होगा।

    Hero Image

    जीत दर्ज करने पर श्रीलंका की नजर। इमेज- एक्‍स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं अब दूसरे टेस्‍ट से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है। अहम मैच से पहले श्रीलंका के स्‍टार तेज गेंदबाज की छुट्टी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका के तेज गेंदबाज मिलन रथनायके को गॉल टेस्ट में बाएं हिस्से में खिंचाव के कारण गदूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। श्रीलंका अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के बिना भी खेलेगी। सीरीज के पहले मैच के बाद उन्‍होंने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था। उनकी जगह श्रीलंका टीम ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो और शानदार गेंदबाज डुनिथ वेलालेज को टीम में शामिल किया है।

    फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 79 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर वेललेज के नाम केवल एक टेस्ट मैच है। उन्होंने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। यह सीरीज नए ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में दोनों टीमों का पहला असाइनमेंट है।

    दूसरे टेस्‍ट के लिए श्रीलंका टीम

    धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, पसिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुशा, डुनिथ वेललागे, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थारिंडु रत्नायके, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, कासुन राजिथा, विश्वा फर्नांडो। इसिथा विजेसुंदरा।

     

     

     

    पहले टेस्‍ट का हाल

    श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच पहले टेस्‍ट मैच की बात करें तो यह ड्रॉ रहा था। बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहली पारी में बांग्‍लादेश ने 495 रन बनाए थे। कप्‍तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 148 और मुश्फिकुर रहीम ने 163 रन की पारी खेली थी। लिटन दास के बल्‍ले से 90 रन निकले थे।

    जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 485 रन बना दिए थे। पथुम निसांका ने 187 रन के बेहतरीन पारी खेली थी। बांग्‍लादेश ने दूसरी पारी 285-6 के स्‍कोर पर घोषित कर दी थी। कप्‍तान शांतो ने इस बाद 125 रन ठोके थे। जवाब में श्रीलंका ने 32 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना दिए थे।

    ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली को आज भी होता है इन चीजों का मलाल, इंग्‍लैंड सीरीज के बीच दादा का बहुत बड़ा खुलासा