SL vs BAN Super 4 Live Streaming: घर पर बैठे यूं उठाए श्रीलंका-बांग्लादेश सुपर-4 मैच का लुत्फ, पैसा नहीं होगा खर्च!
SL vs BAN Super 4 Live Streaming एशिया कप 2025 अब सुपर-फोर में है। 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई में पहला सुपर-4 मैच होगा। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई जबकि बांग्लादेश ने भी संघर्ष करके यह मुकाम हासिल किया। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे कहां और कब एशिया कप 2025 का पहला सुपर-4 मैच लाइव देख सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SL vs BAN Super 4 Live Streaming: एशिया कप 2025 अब अपने रोमांचक सुपर-फोर राउंड में पहुंच चुका है। आज यानी 19 सितंबर को एशिया कप 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेला जाना है, जो कि भारत और ओमान के बीच आज होना है।
वहीं, 20 सितंबर को एशिया कप 2025 का पहला सुपर-4 होना है, जो कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होगी। यह टूर्नामेंट का 13वां मैच होगा और दोनों ही टीमें जीत के साथ फाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगी। ऐसे में जानते हैं फैंस कब, कैसे और कहां एशिया कप 2025 का पहला सुपर-4 मैच देख सकते हैं।
SL vs BAN Asia Cup 2025 Super 4 मैच की डिटेल्स
दरअसल, श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2025 में ग्रुप-बी स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया। खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ 170 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर उन्होंने न सिर्फ अपने दमदार खेल का सबूत दिया बल्कि अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर भी कर दिया। अब उनका सामना बांग्लादेश से एशिया कप 2025 के सुपर-4 में 20 सितंबर को होना है।
वहीं,बांग्लादेश ने भी ग्रुप स्टेज में काफी संघर्ष किया और सुपर-4 में अपनी जगह बनाई। शाकिब अल हसन की कप्तानी में टीम बैलेंस्ड दिख रही है और उनके बल्लेबाजों से इस मुकाबले में बड़ा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
- मैच नंबर: 13 (सुपर-4 का पहला मैच)
- तारीख: शनिवार, 20 सितंबर 2025
- वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई
- मैच समय: रात 8:00 बजे
- टॉस का समय: शाम 7:30 बजे
SL vs BAN लाइव स्ट्रीमिंग: कहां देखें?
भारत में फैंस श्रीलंका बनाम बांग्लादेश का एशिया कप 2025 का सुपर-4 मैच (How to watch Asia Cup 2025 Super Four Match) का सीधा प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आसानी से देख सकते हैं।
टीवी पर लाइव: Sony Sports Network पर सीधा प्रसारण होगा।
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: SonyLIV ऐप और वेबसाइट के साथ-साथ FanCode पर भी मैच देखा जा सकेगा।
SL vs BAN: दुबई का कैसा रहेगा मौसम?
दुबई में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के सुपर-4 मैच (SL vs BAN Super 4 Dubai Weather) के दौरान मौसम खिलाड़ियों की असली परीक्षा लेगा तापमान 36 डिग्री से 38 डिग्री के बीच रहेगा। नमी लगभग 51 प्रतिशत रहेगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।
क्यों अहम है यह मुकाबला?
सुपर-फोर स्टेज में हर मैच बेहद अहम होता है क्योंकि सिर्फ टॉप-2 टीमें ही फाइनल में जगह बनाएंगी। श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही जानते हैं कि एक जीत उन्हें फाइनल की दौड़ में मजबूत स्थिति में ला सकती है। ऐसे में दुबई का यह मैच टूर्नामेंट का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।