Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Mandhana Marriage: 'ये तूने क्या किया…' देसी गर्ल स्मृति का स्पेशल डांस VIRAL, पलाश भी खुद को नहीं रोक पाए

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 11:09 AM (IST)

    Smriti Mandhana Set to Marry Palash Muchhal Today: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना संगीतकार पलाश मुच्छल से शादी कर रही हैं। उनकी शादी एक निजी समारोह में होगी। शादी से पहले के समारोहों, खासकर संगीत सेरेमनी के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें स्मृति ने पलाश के लिए खास डांस किया।    

    Hero Image

    Smriti Mandhana Marriage: स्मृति ने पलाश के लिए किया स्पेशल डांस

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Smriti Mandhana Marriage Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्टार और वर्ल्ड कप विजेता स्मृति मंधाना आज संगीतकार और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) से शादी के बंधने में बंधने जा रही हैं। यह शादी निजी समारोह में होगी। इससे पहले स्मृति के प्री-वेडिंग समारोह की कई खुशियों भरी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। उनकी संगीत सेरेमनी की एक वीडियो फैंस का दिल जीत रही है, जिसमें स्मृति मंधाना ने पलाश के लिए स्पेशल डांस किया। उन्हें डांस करता देख हर कोई हैरान रह गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Mandhana बनीं देसी गर्ल, पलाश के लिए किया डांस

    दरअसल, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Marriage) की शादी से पहले संगीत सेरेमनी के वायरल वीडियो में 'ये तूने क्या किया...' गाने पर परफॉर्म करती हुईं नजर आ रही हैं। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ देसी गर्ल पर जमकर थिरकती हुईं नजर आई। इतना ही नहीं, स्मृति जब देसी गर्ल गाने पर स्टेज पर डांस कर रही थी तो उन्हें देखकर पलाश (Palash Muchhal) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

    स्मृति-पलाश की लव स्टोरी

    स्मृति और पलाश की मुलाकात साल 2019 (Smriti Palash Marriage) में मुंबई में हुई थी। दोनों के बीच जल्दी दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने अपने करियर और रिश्ते दोनों पर ध्यान देते हुए इसे काफी समय तक मीडिया से दूर रखा। पांच साल डेटिंग के बाद जुलाई 2024 में उन्होंने अपने रिश्ते को उन्होंने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया।  

    पलाश ने यूं स्मृति को शादी से पहले किया प्रपोज

    पलाश ने स्मृति को बहुत खास प्रपोजल दिया।  नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम, जहां स्मृति ने हाल ही में भारतीय महिला टीम को विश्व कप की ट्रॉफी जिताई, वहीं पलाश उन्हें ब्लाइंडफोल्ड कर स्टेडियम पर लेकर गए और प्रपोज किया। इसके अलावा, पलाश ने अपने हाथ पर स्मृति के इनिशियल और जर्सी नंबर 'SM18' का टैटू बनवाया, जिससे ये पता चलता कि दोनों में कितना प्यार है।

    यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana Wedding: तेनु लेके मैं जावांगा... स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के प्री-वेडिंग डांस ने इंटरनेट पर मचा दी धूम-VIDEO

    यह भी पढ़ें- Palash Muchhal Networth: स्मृति मंधाना के होने वाले पति की कम नहीं है नेटवर्थ, इन कामों से कमाते हैं खूब पैसा!