Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार हुआ इकरार हुआ और अब इनकार, ऐसी रही स्मृति मंधाना के रिश्ते की टाइमलाइन

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 08:16 PM (IST)

    स्मृति मंधाना ने रविवार को पुष्टि की है कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी रद हो गई है। मंधाना और पलाश की शादी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा ...और पढ़ें

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्‍तान स्मृति मंधाना ने रविवार को पुष्टि की है कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी रद हो गई है। मंधाना और पलाश की शादी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिस पर अब विराम लग गया है। मंधाना ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर फैंस को शादी रद होने की जानकारी दी। साथ ही निजता का सम्‍मान करने की अपील भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने लिखा, "मुझे यह स्पष्ट करना है कि शादी रद कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा ही करने का अनुरोध करती हूं। पिछले कुछ सप्‍ताह में मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई गई हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है।"

    रिश्ते की टाइमलाइन

    जुलाई 2024

    मंधाना और पलाश मुच्छल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करके अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया, जिसमें पांच साल एक साथ मनाए गए केक को दिखाया गया था, जिसमें "5" अंकित था।

    अक्टूबर 2025

    एक प्रेस इवेंट में पलाश ने शादी का संकेत देते हुए कहा, "वह जल्द ही इंदौर के दमाद बन जाएंगे।" यह बयान फैंस के बीच वायरल हो गया।

    नवंबर 2025

    पलाश ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंधाना को प्रपोज किया। भारत की महिला टीम ने इसी मैदान पर विश्व कप जीता था। पलाश का अंदाज बेहद फिल्‍मी था। मंधाना को आंखों में पट्टी बांधकर ग्राउंड पर लाया गया। पलाश ने घुटने पर बैठकर मंधाना को शादी के लिए प्रपोज किया।

     

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)

     

    मिड नवंबर 2025

    शादी के पहले की रस्‍में शुरू हुईं। 21 नवंबर को हल्‍दी सेरेमनी की तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, शिवाली शिंदे, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव और जेमिमा समेत कई लोग इस समारोह में शामिल हुए। इसके बाद 22 नवंबर को मेहंदी की रस्‍म हुई।

    23 नवंबर, 2025

    23 नवंबर को स्‍मृति और पलाश की शादी की तैयारियां सांगली में हो चुकी थीं। तभी अचानक खबर आई कि स्मृति के पिता बीमार हो गए हैं। ऐसे में इस शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इस दौरान पलाश की तबियत बिगड़ने की भी खबरें आईं और वह अस्‍पताल में भर्ती हुए।

    7 दिसंबर, 2025

    मंधाना ने अपना अंतिम बयान जारी कर शादी रद करने और गोपनीयता बनाए रखने का अनुरोध किया।

    यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana ने पलाश मुच्छल से शादी रद करने के बाद उठाया बड़ा कदम, बहन पलक भी आईं लपेटे में

    यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी कैंसिल; Smriti ने लिखा- मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं, अब आगे बढ़ने का वक्त