Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ICC Ranking: कोई नहीं है टक्कर में! स्मृति मंधाना की रैंकिंग में बादशाहत कायम, इस भारतीय ने भी किया धमाका

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 05:26 PM (IST)

    भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया है, जबकि एक और भारतीय खिलाड़ी ने गेंद से धमाका किया। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की कई खिलाड़ियों ने भी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। 

    Hero Image

    स्मृति मंधाना ने आईसीसी रैंकिंग में मचाया धमाल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट की दो दिग्गजों ने आईसीसी की मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में अपनी चमक बिखेरी है। एक तरफ टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना बल्ले से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही हैं, तो दूसरी ओर दीप्ति शर्मा गेंद से विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर रही हैं। इस प्रदर्शन का फायदा रैंकिंग में देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति मंधाना ने की ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना पहला स्थान मजबूती से बरकरार रखा है और इंग्लैंड की नेट स्किवर-ब्रंट पर उनकी बढ़त अब 83 अंकों की हो गई है। मंधाना की ये रैंकिंग उनकी हालिया फॉर्म का जीता-जागता सबूत है । उन्होंने इस समय जारी वर्ल्ड कप में लगातार अर्धशतक जमाए हैं। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में खेली गई 88 रनों की शानदार पारी भी शामिल है। हाल ही में उन्हें सितंबर 2025 में 'आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवॉर्ड भी मिला था। ये अवॉर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिला था।

    दीप्ति ने किया धमाका

    दूसरी ओर गेंदबाजों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा ने भी धमाका किया है। उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में पांच मैचों में 13 विकेट झटके हैं और रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन अभी भी टॉप पर बनी हुई हैं।

    ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भी अपनी फॉर्म का जलवा दिखाते हुए लगातार शतक लगाए और रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। दक्षिण अफ्रीका की तंजनिम ब्रिट्स और भारत की हरमनप्रीत कौर ने भी टॉप 20 में जगह बनाई है।

    पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कमाल


    गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान की नाशरा संधू, सादिया इकबाल और फातिमा सना की जबरदस्त प्रोग्रेस देखने को मिली है। फातिमा सना ने ऑलराउंडर्स की सूची में भी पांच स्थान की छलांग लगाई है और अब 15वें पायदान पर हैं। वहीं श्रीलंका की कप्तान चामारी अटापट्टू एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

    यह भी पढ़ें- जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी स्मृति मंधाना, मंगेतर पलाश ने किया खुलासा

    यह भी पढ़ें- ICC Award: अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को मिला ICC का खास अवॉर्ड, उप-कप्तान ने दूसरी बार जीता पुरस्कार