Sourav Ganguly की नजरें फिर से CAB अध्यक्ष बनने पर, अपने बड़े भाई से करनी होगी लड़ाई!
Sourav Ganguly भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार फिर क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये दूसरी बार होगा जब गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB President) के अध्यक्ष चुने जाएंगे। CAB के प्रेसिडेंट के तौर पर गांगुली का पहला टर्म 2015-2019 तक चला था। अभी पद पर सौरव के भाई स्नेहाशीश गांगुली मौजूद हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर क्रिकेट प्रशासन में वापसी करने जा रहे हैं।
इस बार वे एक बार फिर से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष पद का जिम्मा संभाल सकते हैं। गांगुली ने इंडिया टुडे को पुष्टि की कि वे सीएबी की वार्षिक आम बैठक (AGM), जो 20 सितंबर, 2025 को होने वाली है, से पहले अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे।
Sourav Ganguly 6 साल बाद CAB अध्यक्ष बनने को तैयार
दरअसल, गांगुली (Sourav Ganguly CAB President) की वापसी उनके बड़े भाई और मौजूदा सीएबी अध्यक्ष, स्नेहाशीष गांगुली, लोढ़ा समिति के सुधारों द्वारा उल्लिखित कार्यकाल प्रतिबंधों के कारण पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हो गए।
चुनाव में कोई बड़ा प्रतिद्वंद्वी सामने नहीं होने की वजह से गांगुली का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। सीएबी ने चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हाल ही में एक आपात एपेक्स काउंसिल की बैठक हुई और 14 अगस्त को अंतिम काउंसिल मीटिंग होगी, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया और बाकी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: डेब्यू टेस्ट के बाद हुई भारतीय तेज गेंदबाज की छुट्टी, दादा ने किया बचाव; कुलदीप यादव पर भी बात की
2015-19 तक CAB अध्यक्ष रहे गांगुली
यह वापसी गांगुली के प्रशासनिक सफर को पूरा चक्र देती है। CAB के प्रेसिडेंट के तौर पर गांगुली का पहला टर्म 2015-2019 तक चला था। फिर जगमोहन डालमिया के निधन के बाद CAB के प्रेसिडेंट सौरव के भाई स्नेहाशीश गांगुली बने।
बता दें कि गांगुली के पहले सीएबी कार्यकाल के दौरान उन्होंने बंगाल क्रिकेट को मजबूत बनाने, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने और कोचिंग व प्लेयर डेवलपमेंट में निवेश करने पर जोर दिया। इसकी वजह से बंगाल टीम रणजी ट्रॉफी जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं में मजबूत दावेदार बन गई।
BCCI के भी अध्यक्ष रह चुके हैं
इतना ही नहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर (2019–2022), गांगुली ने बेंगलुरु में वर्ल्ड-क्लास नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की शुरुआत की, महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाते हुए Women’s T20 Challenge का आयोजन कराया, जिसने बाद में Women’s Premier League (WPL) का रास्ता बनाया। इसी दौरान बीसीसीआई ने 2023–2027 के लिए आईपीएल के मीडिया अधिकारों की रिकॉर्ड डील ₹48,000 करोड़ से ज्यादा में की।
ऐसे में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने अनुभव के साथ, गांगुली की सीएबी में वापसी से बंगाल क्रिकेट को नई दिशा और स्थिरता की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly Net Worth: कोलकाता में दादा का करोड़ों का साम्राज्य, आज भी कई ब्रांड की पहली पसंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।