SA vs AUS Live Streaming: एबी डिविलियर्स के सामने ब्रेट ली की चुनौती, जो जीता खेलेगा फाइनल; जानें कैसे देखें दिग्गजों की यह जंग
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसमें साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। अभी तक टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने मात्र एक मैच गंवाया है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया मात्र दो मैच ही जीत सका है। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 अपने अंतिम चरण के करीब पहुंच गया है। 31 जुलाई को दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमें इस मुकाबले में विपरीत नतीजों के साथ उतरी हैं। साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 95 रन से हयाया। जबकि, ब्रेट ली की अगुआई वाली टीम मंगलवार, 29 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस से भी हार गई थी। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
दो शतक लगा चुके हैं एबी डिविलियर्स
पूरे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने मात्र एक मैच गंवाया है। एबी डिविलियर्स गजब की फॉर्म में हैं। वह टूर्नामेंट में अभी तक दो शतक जड़ चुके हैं। साउथ अफ्रीका को केवल पाकिस्तान चैंपियंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है।
वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का पहला मैच रद हो गया था। इसके बाद ब्रेट ली की अगुआई वाली टीम ने दो लगातार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी के दोनों लीग मैच गंवाए हैं। वहीं, भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करने पर पाकिस्तान चैंपियंस पहले ही फाइनल में पहुंच गया है।
कब खेला जाएगा SACH vs AUSCH के बीच WCL 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच?
साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा SACH vs AUSCH के बीच WCL 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच?
साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
कितने बजे खेला जाएग SACH vs AUSCH के बीच WCL 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच?
साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिाय चैंपियंस के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा।
कहां होगा SACH vs AUSCH के बीच WCL 2025 का दूसरे सेमीफाइनल मैच की लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग?
साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड के ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है। साथ ही जागरण डॉट कॉम पर मैच से संबंधित स्टोरी पढ़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।