Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA: WTC विनिंग कप्तान की साउथ अफ्रीका टीम में हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्करम को सौंपी गई कप्तानी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। वनडे की कमान टेम्बा बावुमा को तो टी20I टीम की कमान एडेन मार्करम को सौंपी गई है। WTC फाइनल के बाद सीनियर खिलाड़ियों की साउथ अफ्रीका टीम में वापसी हुई है। 10 अगस्त को टी20I सीरीज का आगाज होगा।

    Hero Image
    टेम्बा बावुमा की वनडे टीम में हुई वापसी। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। व्हाइट बॉल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वनडे और टी20I टीम की घोषणा कर दी। वनडे की कप्तानी टेम्बा बावूमा को दी गई है और टी20I टीम की कमान एडेन मार्करम को दी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन टी20I मैच की सीरीज का आगाज 10 अगस्त से होगा और 16 अगस्त को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का आगाज 19 अगस्त से होगा और 24 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें WTC के फाइनल में भिड़ी थीं जहां साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी।

    सीनियर खिलाड़ियों की हुई वापसी

    क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद आराम दिए गए सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है। वनडे टीम की कमान टेम्बा बावुमा को मिली है। वहीं, एडेन मार्करम को टी20I टीम का कप्तान बनाया गया है।

    ICC टूर्नामेंट की तैयारी में मिलेगी मदद

    साउथ अफ्रीका इन दोनों सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी की दृष्टि से देख रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। वहीं, वनडे वर्ल्ड 2027 के लिए साउथ अफ्रीका मेजबानों में से एक है। इन दोनों ICC टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए यह सीरीज अफ्रीका के लिए बूस्टर का काम करेगी।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टी20I टीम-

    एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डूसन।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की वनडे टीम:-

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन।