Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    David Miller, फरेरा और महाराज की वापसी, दक्षिण अफ्रीका ने टी20 के साथ ही वनडे टीम का एलान किया

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:42 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए शनिवार को साउथ अफ्रीका ने टीम का एलान किया। डेविड मिलर डोनोवन फरेरा और केशव महाराज की टी20 टीम में वापसी हुई। वहीं मार्को यानसेन अंगूठे और तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। कगिसो रबाडा को वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है।

    Hero Image
    केसव महाराज को टी20 टीम में जगह। इमेज- प्रोटियाज एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए शनिवार को अपनी टीम का एलान कर दिया है। डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा और केशव महाराज की टी20 टीम में वापसी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं ऑलराउंडर मार्को यानसेन अंगूठे की चोट के बाद और तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स घुटने की चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने रबाडा के कवर के रूप में वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। सीरीज के दौरान रबाडा के वर्कलोड का ध्‍यान रखा जाएगा। 

    सितंबर में खेली जाएगी सीरीज

    दक्षिण अफ्रीका टीम 2 से 14 सितंबर तक इंग्लैंड और वेल्स में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। बावुमा वनडे टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन उनके वर्कलोड को मैनेज किया जाएगा।

    मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, "हम इंग्लैंड में कागिसो की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करेंगे। हमें उम्मीद है कि वह वनडे सीरीज के कुछ हिस्सों के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन हम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं और संयमित रवैया अपनाएंगे। हम उन्हें जल्दबाजी में वापस नहीं लाएंगे।"

    साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन और ट्रिस्टन स्टब्स।

    साउथ अफ्रीका की टी20 टीम

    एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA 1st ODI: एडेन मार्कराम के तूफान के बाद Keshav Maharaj ने खोला पंजा, घर पर ऑस्‍ट्रेलिया की हुई किरकिरी

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA 2nd ODI LIVE: लुंगी एनगिडी का पंजा, साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बुरी हार