Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2026 Trade: 23 करोड़ रुपये के हेनरिक क्‍लासेन को रिलीज करेगा SRH, मिनी ऑक्‍शन में धमाके की गारंटी!

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 04:42 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद की तूफानी बैटिंग की पहचान माने जाने वाले एक बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी रिलीज करने के मूड में है। हालांकि, इसके पीछे उसकी करोड़ों बचाने की प्लानिंग भी हो सकती है। 

    Hero Image

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जाएगा तूफानी बल्लेबाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उसकी तूफानी बल्लेबाजी है। इस टीम के पास ऐसे धुरंधर हैं जो कहीं से भी मैच का पासा पलट सकते हैं और किसी भी गेंदबाज को परेशान कर सकते हैं। जब टीम के पास ऐसे तूफानी बल्लेबाज होते हैं तो वह उन्हें छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन हैदराबाद के साथ उल्टा हो रहा है। वह अपने एक धुरंधर बल्लेबाज को अगले सीजन से पहले रिलीज करने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैं जो विकेटकीपर भी हैं और हैदराबाद की काया पलटने में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा के साथ उनका भी अहम रोल रहा है। क्लासेन ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से टीम को काफी मैच जिताए हैं।

    हो सकती है ये रणनीति

    टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि हैदराबाद क्लासेन को रिलीज कर सकती है। कई दूसरी फ्रेंचाइजियों ने क्लासेन को अपनी खरीदने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। हालांकि, ये हैदराबाद की एक रणनीति भी हो सकती है। क्लासेन के लिए फ्रेंचाइजी इस समय 23 करोड़ रुपये दे रही है। हो सकता है कि वह इस खिलाड़ी को रिलीज कर नीलामी में दोबारा उन्हें खरीदे और कम कीमत में अपने साथ जोड़ ले। उनको रिलीज करने से हैदराबाद के बाद नीलामी में जाने के लिए अच्छा खासा पैसा होगा।

    रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "इस तरह की खबरें हैं और ये हैदराबाद का एक चालाकी भरा फैसला भी हो सकता है। नीलामी में 23 करोड़ की ज्यादा कीमत के साथ जाना उनको मौका देगा कि वह अपनी टीम के गैप को भर सकें जिसमें गेंदबाजी को मजबूत करना और मिडिल ऑर्डर को गहराई देना शामिल है। वह 15 करोड़ में क्लासेन को दोबारा खरीद सकते हैं। इसके बाद जो बैलेंस बचेगा उससे वो अच्छी खासी खरीदारी कर सकते हैं।"

    इन दो खिलाड़ियों पर भी हैं नजरें

    क्लासेन के अलावा हैदराबाद मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल को भी रिलीज कर सकती है। शमी के साथ पिछले सीजन फिटनेस की समस्या रही थी। हालांकि, हाल के समय में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जो प्रदर्शन किया है वो देखने के बाद फ्रेंचाइजी उनके बारे में दोबारा विचार कर सकती है। वहीं पटेल पिछले सीजन 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: आरसीबी के जीतने और पूर्व चैंपियनों के पतन की कहानी

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: Mohammed Shami के बचाव में उतरे SRH के हेड कोच, बोले- वापस ढलने में हमेशा थोड़ा समय...