Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को मिली गुड न्‍यूज, स्‍टार बल्‍लेबाज की होगी वापसी

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 05:54 PM (IST)

    स्टीव स्मिथ ने अपने दाएं हाथ की छोटी उंगली पर लगी चोट से उबरने के लिए बेसबाल का सहारा लिया। वह वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। स्मिथ को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान पहली स्लिप में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा का मुश्किल कैच लेने की कोशिश करते समय दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई थी।

    Hero Image
    स्‍टीव स्मिथ की उंगली में लगी थी चोट। इमेज- एक्‍स

     सेंट जार्ज (ग्रेनाडा), प्रेट्र: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने दाएं हाथ की छोटी उंगली पर लगी चोट से उबरने के लिए बेसबाल का सहारा लिया और अब वह वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। स्मिथ को इस महीने की शुरुआत में ला‌र्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान पहली स्लिप में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा का मुश्किल कैच लेने की कोशिश करते समय दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस 36 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने घाव को साफ करने, टांके लगाने और उंगली में पट्टी लगाने के बाद तुरंत लंदन छोड़ दिया। चोट के अपने आप ठीक होने का इंतजार करने के बजाय उन्होंने न्यूयार्क में बेसबाल केज में जाने का फैसला किया, जहां उनका एक अपार्टमेंट है। चोट के कारण वह वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन जीता था।

    न्यूयार्क में उन्होंने सख्त क्रिकेट गेंद का सामना करने से पहले नेट पर टेनिस गेंद और अन्य हल्की गेंदों से अभ्यास शुरू किया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने स्मिथ के हवाले से कहा कि मेरे दोस्त ने मुझे इसके बारे में बताया, जो कि आदर्श था, क्योंकि वहां (न्यूयार्क में) मौसम काफी गर्म था। मैंने बेसबाल केज में अभ्यास किया जिससे मुझे जल्दी ठीक होने में मदद मिली।

    बेसबाल केज एक जालीदार घेरा होता है, जो क्रिकेट के नेट जैसा ही होता है। बेसबाल खिलाड़ी इसका उपयोग हिटिंग का अभ्यास करने के लिए करते हैं। स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी की फुटेज ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ को भेजी, जो उनकी प्रगति से खुश है।

    ये भी पढ़ें: IND U19 vs ENG U19: वैभव के बल्ले ने फिर उड़ाई इंग्लिश गेंदबाजों की नींद, जमकर काटा बवाल, लेकिन नहीं कर सके खास काम