तो इस खिलाड़ी की वजह से राजस्थान रॉयल्स से नाता तोड़ रहे Sanju Samson! CSK के पूर्व स्टार ने कर दिया खुलासा
पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही हैं कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं। पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि संजू के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की वजह रियान पराग हो सकते हैं। सैमसन के आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में चोटिल होने के कारण पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। हालांकि पराग अभी भी कप्तानी के प्रबल दावेदार बने हुए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की वजह रियान पराग हो सकते हैं। सैमसन के आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में चोटिल होने के कारण पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। हालांकि, पराग अभी भी कप्तानी के प्रबल दावेदार बने हुए हैं।
बद्रीनाथ ने कहा कि संजू के नई टीम की तलाश करने के पीछे यही एक कारण हो सकता है। बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि रियान पराग ही इसकी वजह हैं। अगर आप उन्हें कप्तानी के लिए चुनते हैं, तो आप सैमसन जैसे खिलाड़ी के बने रहने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?"
एमएस धोनी के विकल्प होंगे
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर बद्रीनाथ ने यह भी बताया कि एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट होने के बावजूद भी फ्रेंचाइजी को सैमसन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में मुश्किल हो सकती है। उन्होंने कहा, "अगर संजू सैमसन चेन्नई में आते हैं, तो वह एमएस धोनी के विकल्प के तौर पर चुने जा सकते हैं।
सैमसन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बैटिंग ऑर्डर में टॉप तीन या चार स्थानों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह प्लेइंग इलेवन में पांचवें या छठे नंबर पर फिट नहीं बैठ सकते। सीएसके प्लेइंग इलेवन के इन क्षेत्रों में मजबूत है। आयुष महात्रे, रुतुराज गायकवाड़ और डेवाल्ड ब्रेविस पहले से ही हैं।"
एस बद्रीनाथ ने कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि चेन्नई हार्दिक पांड्या को गुजरात से लेने के लिए मुंबई इंडियंस की तरह कोई सौदा करेगी। इसलिए अगर संजू सैमसन भी आते हैं तो सवाल यह है कि क्या सीएसके उन्हें प्लेइंग इलेवन में फिट कर पाएगा।"
रुतुराज को सपोर्ट किया
बद्रीनाथ ने कहा कि चेन्नई ने कप्तानी में रुतुराज गायकवाड़ को सपोर्ट किया, ऐसे में अब सैमसन को कप्तानी सौंपना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, "विचार करने वाला दूसरा पहलू कप्तानी है। एमएस धोनी कप्तानी करें या न करें, रुतुराज गायकवाड़ कप्तान हैं। उन्होंने केवल एक सीजन के लिए कप्तानी की है। अगर आप सैमसन को कप्तानी देते हैं तो गायकवाड़ कैसा फील करेंगे? यह एक ऐसी चीज है जिस पर हमें विचार करने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सीएसके अभी भी इस पर विचार कर रहा है कि आगे बढ़ना है या नहीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।