सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान के बाद अब ये भारतीय क्रिकेटर हुआ कोरोना पॉजिटिव
Road Safety World Series में इंडिया लीजेंड्स के लिए खेलने वाले सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान के बाद अब एस बद्रीनाथ को बी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ऐसे में इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने का आंकड़ा बढ़ सकता है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। Road Safety World Series में इंडिया लीजेंड्स के लिए खेलने वाले अब तक तीन भारतीय क्रिकेटरों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनको कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह वह पिछले दो दिनों में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में संक्रमित होने वाले वे तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
रविवार को एस बद्रीनाथ ने कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं और इस समय घर में आइसोलेशन में हैं। बद्रीनाथ हाल में रायपुर में आयोजित इस वेटरंस टूर्नामेंट में खेले थे, उनसे पहले शनिवार को दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि ये खिलाड़ी अब अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं, जहां कोरोना वायरस के केस सामने आ सकते हैं, लेकिन अभी तक ऐसे किसी भी केस की पुष्टि नहीं हुई है।
बद्रीनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा था और नियमित रूप से टेस्ट करवा रहा था। फिर भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव आया और मुझे कुछ हल्के लक्षण हैं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर ही आइसोलेशन में रह रहा हूं और अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम कर रहा हूं।" बद्रीनाथ ने 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी।
— S.Badrinath (@s_badrinath) March 28, 2021
आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर के बाद इन दो और क्रिकेटरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब शायद सभी क्रिकेटर अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे, जिन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में भाग लिया था। यहां तक कि श्रीलंका की टीम के क्रिकेटर भी सचिन तेंदुलकर और बाकी खिलाड़ियों से मिले थे। ऐसे में उनको भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा सकता है और इस तरह इस टूर्नामेंट से जुड़े कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।