Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना स्टेच्यू देखकर भावुक हो गए सुनील गावस्कर, शब्दों को हुए मोहताज, MCA को बताया मां जैसा

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:23 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनीव गावस्कर उस समय भावुक हो गए जब उनके स्टेच्यू का एमसीए संग्रहालय में उद्घाटन किया गया। मुंबई क्रिकेट संघ ने गावस्कर की उपलब्धियों को देखते हुए ये सम्मान दिया है। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं

    Hero Image
    सुनीस गावस्कर के स्टेच्यू का हुआ उद्घाटन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के स्टेच्यू का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अनावरण किया गया। गावस्कर का ये स्टेच्यू एमसीए के शरद पवार क्रिकेट संग्रहालय में हुआ है जो स्टेडियम में बनाया गया है। गावस्कर के स्टेच्यू का अनावरण बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांसे से बना गावस्कर का स्टेच्यू संग्रहालय के बाहर लगाया गया है। ये संग्रहालय अभी आम लोगों के लिए खुला नहीं है। 22 सितंबर से इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा। गावस्कर को भारत के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है और ये स्टेच्यू उनकी उपलब्धियों के सम्मान के रूप में लगाया गया है।

    भावुक हो गए गावस्कर

    अपने स्टेच्यू के उद्घाटन के मौके पर गावस्कर भावुक हो गए। गावस्कर ने कहा, "मेरे पास अपनी भावनाएं बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि मैं इस खास सम्मान से अभिभूत हूं। ये हर किसी के साथ नहीं होता है। ये स्टेच्यू संग्रहाल के बाहर है और यहां काफी लोगों का आना-जाना होता है।"

    इस दौरान गावस्कर ने अपने करियर में एमसीए के योगदान को काफी सराहा। गावस्कर ने कहा कि उनका करियर बनाने में एमसीए का रोल मां की तरह का रहा है। उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी ये बात कही है कि एमसीए मेरी मां की तरह है। इसमें मेरा हाथ तब थामा जब मैं अपना करियर शुरू कर रहा था और बॉम्बे में स्कूल क्रिकेट खेल रहा था। इसके बाद रणजी ट्रॉफी और फिर आगे का करियर। मुंबई के लिए खेलना एक वरदान की तरह है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये काम कर पाऊंगा।"

    10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

    गावस्कर की बल्लेबाज ने अच्छे से अच्छे गेंदबाजों को परेशान किया है। वह उस दौर में बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करते थे जब वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज बल्लेबाजों को लहू-लुगान कर देते थे। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ही सर डॉन ब्रेडमैन के टेस्ट में सबसे ज्यादा 29 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। उनके इस रिकॉर्ड को सचिन ने तोड़ा।

    यह भी पढ़ें- T20WC 2022: जसप्रीत बुमराह की जगह किस गेंदबाज को टीम में किया जा सकता है शामिल, गावस्कर ने बताया नाम

    यह भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने Asia Cup 2025 के लिए भारत की Playing XI चुनकर चौंकाया, संजू नहीं करेंगे ओपनिंग; रिंकू बाहर