Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar ने Asia Cup 2025 के लिए भारत की Playing XI चुनकर चौंकाया, संजू नहीं करेंगे ओपनिंग; रिंकू बाहर

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:43 PM (IST)

    Sunil Gavaskar Indias Playing XI महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की पसंदीदा प्लेइंग-11 चुनी है। गावस्कर ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है संजू सैमसन को मध्यक्रम में जगह दी है। उन्होंने कहा कि संजू का बैटिंग ऑर्डर मैच की स्थिति के अनुसार बदल सकता है।

    Hero Image
    Sunil Gavaskar ने भारत की Playing XI में ओपन के लिए संजू को नहीं चुना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Gavaskar: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी पसंदीदा भारत की प्लेइंग-11 का चयन किया। स्पोर्ट्स टुडे के साथ बात करते हुए गावस्कर ने प्लेइंग-11 में ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को चुना। सबसे हैरान रहा कि उन्होंने ओपन के लिए संजू सैमसन को नहीं चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar ने भारत की Playing XI में ओपन के लिए संजू को नहीं चुना

    दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)ने एशिया कप (Asia Cup 2025 India's Playing XI) के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग पार्टनर्स के तौर पर चुना। यह लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।

    गावस्कर ने संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में जगह दी है। लिटिल मास्टर ने संजू को लेकर 'स्पोर्ट्स तक' से कहा कि संजू सैमसन का बैटिंग ऑर्डर मैच की स्थिति के आधार पर बदल सकता है, जिससे टीम को फायदा होगा।

    वहीं, नंबर 3 पर तिलक वर्मा और नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है। गावस्कर का मानना है कि सैमसन टीम में बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा,

    "संजू को बाहर नहीं किया जा सकता। वो विकेटकीपिंग का विकल्प भी देते हैं और परिस्थितियों के हिसाब से नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।"

    टीम में अक्षर पटेल को स्पिन ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है। गेंदबाजी आक्रमण में गावस्कर ने भरोसा जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती पर जताया। 

    Gavaskar की प्लेइंग-11 में कौन-कौन से प्लेयर्स का नाम नहीं?

    एशिया कप 2025 के लिए गावस्कर की पसंदीदा भारत की प्लेइंग-11 में 4 प्लेयर्स के नाम नहीं है। मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह, विकेटकीपर जितेश शर्मा, ऑलराउंडर शिवम दुबे और केकेआर पेसर हर्षित राणा।

    बता दें कि एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होना है, जिसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

    Sunil Gavaskar द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग XI

    अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: ‘अब कोई मतलब नहीं…’Yashasvi Jaiswal के ड्रॉप होने पर Sunil Gavaskar का रिएक्शन वायरल

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 भारतीय प्‍लेयर! इस प्‍लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया