Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच होगा या नहीं? सुनील गावस्कर ने दिया बहुत बड़ा बयान

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:56 PM (IST)

    एशिया कप-2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है और इसे लेकर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। भारत और पाकिस्तान के मैच का जमकर विरोध हो रहा है जिसका कारण पहलगाम अटैक है। गावस्कर ने इस मैच के होने और न होने पर अपनी बात रखी है।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान मैच पर सुनील गावस्कर ने किया बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप-2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मैच 14 सितंबर को होना है, लेकिन इस मैच का जमकर विरोध भी हो रहा है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस मैच को बायकॉट करने की मांग की है। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है और फैंस से एक अपील भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 22 लोगो की जान चली गई थी और तब से ही भारत में हर मोर्चे पर पाकिस्तान का विरोध करने की बात की जा रही है और हो भी रहा है। इंग्लैंड में पिछले महीने खेली गई पूर्व खिलाड़ियों की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में इंडिया चैंपियंस की टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलने से एक बार नहीं दो बार मना कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- 'अक्षर पटेल को बताओ वजह', ऑलराउंडर से उप-कप्तानी छिनना इस दिग्गज को नहीं आया रास, सेलेक्शन कमेटी पर उठाए सवाल

    गावस्कर ने की अपील

    महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इस बात पर जोर किया कि इस मामले में खिलाड़ियों की नहीं चलती और वह बीसीसीआई, भारतीय सरकार के आदेशों का पालन करते हैं। गावस्कर ने कहा, "अगर सरकार ने फैसला कर लिया है तो मुझे खिलाड़ियों की आलोचना करने और उन पर टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं लगता, क्योंकि खिलाड़ी आखिरकार बीसीसीआई से अनुबंधित हैं और वह भारतीय सरकार के निर्देषों पर काम करेंगे। इसलिए ये सब सरकार पर निर्भर है।"

    गावस्कर ने कहा, "इस मामले में खिलाड़ियों के हाथ बंधे हुए हैं। उनको एशिया कप खेलने के लिए चुना गया है और अगर सरकार ने खेलने को कहा है तो वह खेलेंगे। अगर सरकार कहेगी की नहीं खेलो तो फिर वह उस हिसाब से काम करेंगे।"

    इस बात की संभावना रखी बरकरार

    गावस्कर से जब पूछा गया कि क्या भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर सकता तो उन्होंन इस संभावना से भी इनकार नहीं किया। हालांकि, इस मामले में भी उन्होंने कहा कि फैसला सरकार के हाथों में है। उन्होंने कहा, "जैसा मैंने कहा, ये पूरी तरह से सरकार का फैसला है कि वह बीसीसीआई से क्या कहती है।"

    यह भी पढ़ें- 'अगर श्रेयस अय्यर इतना ही अच्छा है...' रोहित शर्मा के खास दोस्त ने अजीत अगरकर को घेरा, लाइव टीवी पर पूछा गजब सवाल