Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्‍तान के कप्‍तान प्रेस कांफ्रेंस में साथ क्‍यों नहीं बैठे? एशिया कप 2025 से पहले गरमाया माहौल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:50 PM (IST)

    एशिया कप 2025 का शुभारंभ मंगलवार को अफगानिस्‍तान और यूएई के बीच मुकाबले के साथ होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले आठ टीमों के कप्‍तानों ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्‍सा लिया। इस दौरान सभी का ध्‍यान भारत और पाकिस्‍तान के कप्‍तानों ने खींचा। सूर्यकुमार यादव और सलमान आघा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साथ बैठे हुए नजर नहीं आए। इनके बीच राशिद खान बैठे हुए दिखे।

    Hero Image
    एशिया कप प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आठों टीमों के कप्‍तान

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एशिया कप 2025 के लिए दुबई में कप्‍तानों की प्रेस कांफ्रेंस का मंच तैयार था, लेकिन एक चीज ने सभी का ध्‍यान खींच लिया। भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्‍तान के कप्‍तान सलमान अली आघा आस-पास नहीं बैठे थे। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान दोनों के बीच बैठे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजकों ने दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी कप्‍तानों के बीच किसी भी प्रकार की नजदीकी को नजरअंदाज करना सही समझा। इस तरह प्रेस कांफ्रेंस का माहौल तो शांत रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर जमकर बहस छिड़ी।

    बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ करेगी। दुबई में यह मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद सभी की नजरें 14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान मुकाबले पर लगी है, जो दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

    आक्रमकता रखेगी भारतीय टीम

    भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मैदान में आक्रमकता को बरकरार रखने के बारे में स्‍पष्‍ट बात की। उन्‍होंने कहा, 'मैदान में हमेशा आक्रमकता दिखेगी। अगर आपको जीतना है तो बिना आक्रमकता के कुछ कर नहीं सकते हैं।'

    वहीं, पाकिस्‍तानी कप्‍तान का इस पर एकदम अलग विचार है। सलमान अली आघा ने कहा, 'अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो यह उसकी मर्जी है। मेरी तरफ से मैं किसी प्रकार के निर्देश नहीं देता। खिलाड़‍ियों पर निर्भर करेगा कि वो अपनी भावनाएं किस प्रकार दिखाना चाहते हैं।'

    भारत सबसे सफल टीम

    बता दें कि एशिया कप इतिहास में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने रिकॉर्ड आठ बार खिताब जीता है। 2023 में हुए आखिरी संस्‍करण में भारत ने श्रीलंका को मात देकर अपना आठवां खिताब जीता था। इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में भारतीय टीम की कोशिश 9वां खिताब जीतने की होगी।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तानी कप्‍तान की अकड़ तो देखिए, सूर्यकुमार से हाथ मिलाए बिना चले गए बाहर - Video आग की तरह फैला

    यह भी पढ़ें- Asia Cup IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव की आक्रमकता के सामने फीके दिखे पाकिस्‍तान के कप्‍तान, 14 सितंबर को होगा 'वॉर'