Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Temba Bavuma Net Worth: बेहद लग्‍जरी लाइफ जीते हैं साउथ अफ्रीकी कप्‍तान, IPL नहीं खेलने के बाद भी करोड़ों की है संपत्ति

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 09:07 AM (IST)

    साउथ अफ्रीका टीम ने शनिवार को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता। लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदा। प्रोटियाज टीम को 282 रनों का टारगेट मिला था जिसे एडेन मार्करम के शतक और बावुमा की फिफ्टी के चलते आसानी से चेज कर लिया गया।

    Hero Image
    करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं बावुमा।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेम्‍बा बावुमा की कप्‍तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम ने शनिवार को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम किया। लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। प्रोटियाज टीम को 282 रनों का टारगेट मिला था, जिसे एडेन मार्करम के शतक और बावुमा की फिफ्टी के चलते आसानी से चेज कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावुमा ने खेली 66 रन की पारी

    साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे। दूसरी पारी में उन्‍होंने 14 चौकों की मदद से 207 गेंदों पर 136 रन ठोके। उनके और बावुमा के बीच 147 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप हुई। बावुमा ने चोटिल होने के बाद भी 66 रन का अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इससे पहले 1998 में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था। फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के बाद प्रोटियाज टीम के साथ ही कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा की काफी सराहना हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बावुमा की नेटवर्थ कितनी है।

    करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं बावुमा

    अपनी बेहतरीन बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाने वाले बावुमा मैदान के बाहर भी चर्चा में रहते हैं। वह बेहद ही लग्‍जरी लाइफ जीते हैं। केपटाउन में लांगा की तंग गलियों से लॉ‌र्ड्स के मैदान तक का सफर तय करने वाले बावुमा की कुल संपत्ति करीब 40 करोड़ (रिपोर्ट्स के अनुसार) रुपये है।

    बावुमा आईपीएल नहीं खेले हैं, ऐसे में उनकी कमाई का ज्‍यादातर हिस्‍सा मैच फीस और ब्रैंड एंडोर्समेंट से आता है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से उन्‍हें सालाना 80 लाख रुपये फीस मिलती है। इतना ही नहीं एक टेस्‍ट के लिए उन्‍हें 3 लाख 60 हजार, वनडे के लिए 96 हजार और टी20 इंटरनेशनल के लिए 64 हजार रुपये मिलते हैं। वह स्पोर्ट्स फुटवियर ब्रांड न्यू बैलेंस के साथ जुड़े हुए हैं।

    बावुमा के कार कलेक्शन पर नजर डालें तो इसमें ऑडी टीटी स्पोर्ट्स, मर्सिडीज और फोर्ड मस्टैंग जीटी समेत कई गाड़िया हैं। टेम्बा बावुमा खुलानाथी प्रॉपर्टी ग्रुप के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इतना ही नहीं उन्होंने रियल एस्टेट में भी इनवेस्‍ट किया है। उनकी वाइफ का नाम फिला लोबी है। इस कपल ने 25 अगस्त 2018 को शादी की थी।

    ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: शून्‍य से शतक तक, Aiden Markram ने कैसे पलटी बाजी; जीत के बाद किया खुलासा