Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Hundred: लोमड़ी का कहर, खिलाड़ियों में भरा खौफ; VIDEO में देखें डरावना मंजर-VIDEO

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:39 AM (IST)

    The Hundred 2025 के पहले मैच में लदन स्पिरिट की टीम का सामना ओवल इनविंसिबल्स की टीम से हुआ जिसमें ओवल की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच से ज्यादा लॉर्ड्स के मैदान पर चर्चा एक लोमड़ी की रही जिसने अचानक मैदान पर एंट्री की। खेल काफी देर तक रुका रहा और फॉक्स ने कभी इधर तो कभी उधर दौड़ लगाई।

    Hero Image
    The Hundred: लॉर्ड्स के मैदान में हुई लोमड़ी की एंट्री

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में कई अजीबो-गरीब वाकये हुए हैं, लेकिन मंगलवार को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर एक नजारा ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

    ये न कोई सुपर ओवर का रोमांच, न ही रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी रही, बल्कि मैदान के बीचों-बीच एक लोमड़ी ने दौड़ लगाई, जिससे हर कोई हैरान रह गया। मैच कुछ समय के लिए रुका और फिर फॉक्स के बाहर जाने के बाद शुरू हुआ। अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Hundred: लॉर्ड्स के मैदान में हुई लोमड़ी की एंट्री

    दरअसल, द हंड्रेड 2025 का पहला मैच ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) की टीम लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच खेला जा रहा था। ये मैच कुछ खास नहीं, लो स्कोरिंग था, लेकिन मैच के दौरान लोमड़ी (Fox Enters Lord's Cricket Ground) की अचानक एंट्री ने मैच को एंटरटेन से भरपूर बना दिया।

    लंदन स्पिरिट के पेसर डैनियल वॉरॉल जैसे ही गेंद फेंकने वाले थे, तभी लोमड़ी की मैदान पर एंट्री हुई। उस वक्त इनविंसिबल्स को जीत के लिए 72 रन चाहिए थे और मैदान पर तेजी से इस फॉक्स ने दौड़ लगाई। लोमड़ी की करतब देख स्टैंड्स पर बैठे फैंस भी तालियां बजाने लगे।

    लोमड़ी न सिर्फ दौड़ी, बल्कि बाउंड्री पर लगे होर्डिंग्स को भी छलांग मारकर खुद ही बाहर निकल गई। इस मजेदार वाकये ने दर्शकों और कमेंटेटर्स दोनों का भरपूर मनोरंजन किया। कमेंटेटर स्टुअर्ट ब्रॉड और इयोन मॉर्गन भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए।

    यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का एलान, यशस्वी-गिल और साई का खेलना पक्का!

    अगर मैच की बात करें तो लंदन की टीम महज 80 रनों पर ऑलआउट हो गई, जबकि 69 गेंदों में 81 रन ओवल की टीम ने बनाए और 6 विकेट से जीत हासिल की।

    यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly की नजरें फिर से CAB अध्यक्ष बनने पर, अपने बड़े भाई से करनी होगी लड़ाई!