वो 3 खिलाड़ी जो Sanju Samson को कर सकते हैं रिप्लेस, एक तो पहले भी कर चुका है RR की कप्तानी
संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से नाता तोड़ने की खबरें आ रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संजू ने राजस्थान रॉयल्स के प्रबंधन से उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज करने की बात कही है। वह अगले सीजन यानी 2026 में टीम के साथ नहीं रहना चाहते हैं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कप्तान संजू सैमसन ने फ्रेंचाइजी से नाता तोड़ने का पूरा मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू ने फ्रेंचाइजी से कह दिया है कि वह अगले सीजन यानी 2026 में टीम के साथ नहीं रहना चाहते हैं। इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
अगर टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन के फैसले का समर्थन करती है और उन्हें रिलीज कर देती है तो सवाल उठता है कि टीम में उनकी जगह कौन ले सकता है? ऐसे में तीन खिलाड़ी प्रबल दावेदार के रूप में दिखाई दे रहे हैं जो संजू सैमसन को रिप्लेस कर सकते हैं।
1. स्टीव स्मिथ
वर्ल्ड क्रिकेट में अनुभवी क्रिकेटरों में से एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस रेस में सबसे आगे हैं। स्टीव स्मिथ आईपीएल 2026 में संजू सैमसन को रिप्लेस कर राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में जगह बना सकते हैं। स्मिथ पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं, साथ ही टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
36 वर्षीय स्मिथ ने कुल 259 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.41 की औसत से 5835 रन बनाए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स में नंबर तीन की पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। साथ ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।
2. ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में एक खास पहचान बनाई है। वह संजू को रिप्लेस करने के मामले में तीसरे नंबर हैं। ग्लेन फिलिप्स टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि पिछले सीड न में टींम को फिनिशर की कमी खली थी। आईपीएल 2025 में वह गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे।
3. मनीष पांडे
भारतीय अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने आईपीएल 2025 में कोलकाता के लिए केवल तीन मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 92 रन बनाए थे। अगर फ्रेंचाइजी मनीष पांडे को रिलीज कर देथी है तो राजस्थान के पास उन्हें टीम में शामिल करने का मौका होगा। मनीष पांडे के पास दबाव में खेलने का हुनर है जो राजस्थान के काम आ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।