Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई इंडियंस के स्‍टार बल्‍लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में जड़ा शतक, ऋषभ पंत की जगह पांचवें टेस्‍ट में मिलेगा मौका?

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:07 PM (IST)

    मुंबई इंडियंस के स्‍टार बल्‍लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में हैंपशायर का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ शतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 256 गेंदों में 13 चौके और दो छक्‍के की मदद से 112 रन बनाए। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज पंत आखिरी टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या इस खिलाड़ी को पंत की जगह स्‍क्‍वाड में शामिल किया जाएगा?

    Hero Image
    तिलक वर्मा ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ शतक जमाया (Pic Credit- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मुंबई इंडियंस के स्‍टार बल्‍लेबाज तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार शतक जमाया और भारतीय टेस्‍ट टीम में जगह पाने की अपनी दावेदारी पेश की।

    भारतीय टीम इस समय ऋषभ पंत का विकल्‍प तलाश रही है, जो मैनचेस्‍टर में चल रहे चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में चोटिल हो गए थे। पंत को छह सप्‍ताह आराम की सलाह दी गई है। ऐसे में वो पांचवें टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशान किशन और एन जगदीशन का नाम ऋषभ पंत के विकल्‍प के रूप में उभरा है, लेकिन तिलक वर्मा ने शतक जड़कर अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। 

    बीसीसीआई ने अब तक ऋषभ पंत के विकल्‍प के नाम की घोषणा नहीं की है। जल्‍द ही इसकी घोषणा की जाएगी। देखना दिलचस्‍प होगा कि फॉर्म के आधार पर तिलक वर्मा को मौका मिलता है या नहीं?

    यह भी पढ़ें- County Championship: डेब्यू हो तो ऐसा... इंग्लैंड की धरती पर चमके ईशान किशन और तिलक वर्मा; अंग्रेजों को धो डाला

    वर्मा का धैर्यभरा शतक

    बड़ी बात यह है कि तिलक वर्मा इस समय इंग्‍लैंड में ही हैं और वहां की परिस्थितियों में ढल चुके हैं। उन्‍होंने हैंपशायर के लिए खेलते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ 112 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने धैर्य का परिचय देते हुए 256 गेंदों में 13 चौके और दो छक्‍के की मदद से 112 रन बनाए। मैकेन ने विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच आउट कराकर तिलक वर्मा की पारी का अंत किया।

    तिलक वर्मा ने इस साल हैंपशायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने एसेक्‍स के खिलाफ 100 रन बनाए थे। फिर वोरसेस्‍टरशायर के खिलाफ दोनों पारियों में क्रमश: 56 और 47 रन बनाए। अब नॉटिंघमशायर के खिलाफ 112 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने हैंपशायर के लिए दो शतक और एक अर्धशतक जमाया।

    मैच का हाल

    बता दें कि साउथैम्‍प्‍टन में खेले गए मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने पहले बल्‍लेबाजी करके 132.3 ओवर में 578/8 के स्‍कोर पर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में हैंपशायर ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 136 ओवर में 6 विकेट खोकर 367 रन बनाए। तिलक वर्मा के अलावा फेलिक्‍स ओर्गन ने नाबाद 71 रन बनाए।

    पंत ने दिखाया साहस

    वहीं भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की बात करें तो दूसरे दिन ऋषभ पंत चोटिल होने के बावजूद बल्‍लेबाजी करने आए। पंत जब रिटायर्ड हुए थे, तब वो 37 रन बनाकर खेल रहे थे। अगले दिन उन्‍होंने अपनी पारी आगे बढ़ाई और अर्धशतक पूरा किया। पंत जब क्रीज पर आए, तब भारत का स्‍कोर 6 विकेट पर 314 रन था।

    पंत ने 75 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से 54 रन बनाए और भारतीय टीम को 358 रन के सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पंत की साहसिक पारी देखकर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की।

    यह भी पढ़ें- इंग्‍लैंड में तिलक वर्मा का ब्‍लॉकबस्‍टर शो, डेब्‍यू मैच में उगली आग; जड़ दिया तूफानी शतक