Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियन बेटियों की वतन वापसी... U19 Women's T20 World Cup 2025 जीतने के बाद एयरपोर्ट पर क्या बोले खिलाड़ी?

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 12:12 PM (IST)

    u19 Womens T20 World Cup Winner लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम की वतन वापसी हो गई है। कुआलालंपुर में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के बाद भारतीय टीम का हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।

    Hero Image
    U19 Women's T20 WC 2025 Winner टीम इंडिया लौटी स्वदेश

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। U19 India Women's T20 World Cup Team: लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम की वतन वापसी हो गई है। कुआलालंपुर में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से धूल चटाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत के बाद मंगलवार को निकी प्रसाद की अगुआई वाली भारतीय टीम का हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। उनसे मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई से टीम मेंबर द्रिति केसरी (Drithi Kesari) और गोगांडी त्रिशा (Gongadi Trisha) ने जीत की खुशी जाहिर की।

    U19 Women's T20 WC 2025 Winner टीम इंडिया लौटी स्वदेश

    दरअसल, भारतीय महिला टीम ने ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 में वेस्टइंडीज को (9 विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60) रन, बांग्लादेश (8 विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड (सेमीफाइनल में 9 विकेट) पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा और साउथ अफ्रीका की टीम को 9 विकेट से रौंदकर दूसरी बार लगातार ये खिताब भारत ने अपने नाम किया।

    अब विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम की वतन वापसी हो गई है। हैदराबाद के एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरों-शोरों से स्वागत किया गया।

    Driti Kesari ने U19 WC 2025 का खिताब जीतने के बाद जाहिर की अपनी खुशी

    न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में द्रिति केसरी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारा देश टॉप पर है और हमने दो बार ये खिताब जीत लिया है। विराट कोहली को मैं अपना आदर्श मानती हूं, जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। मैं अपने परिवार के लिए बैकबोन हूं और मेरी कामयाबी का सारा क्रेडिट मेरे परिवार को जाता है।

    उनके अलावा गोंगाडी त्रिशा, जिन्होंने भारतीय महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई। उन्होंने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैट से 33 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 309 रन बनाए और पूरे टूर्नामेंट में गेंद से 7 विकेट लिए। अब त्रिशा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs SA: 'पापा मैंने आपका सपना पूरा कर दिया', दो साल पहले नहीं हुआ था चयन, फिर भी नहीं मानी हार, अब विश्व कप जीत लड़की ने पलटी किस्मत

    गोंगाडी ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचकर कहा कि ये मेरे लिए एक स्पेशल पल है- विश्व कप जीतना और वह भी दूसरी बार और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनना। मैंने क्रिकेट अपने पिता के लिए खेलना शुरू किया और यहां तक मैं बिना माता-पिता के सपोर्ट के नहीं पहुंच पाती। मैं अपना ये टाइटल और 100 रन का क्रेडिट उन्हें देती हूं। मिताली राज मेरी आइडल हैं।

    बीसीसीआई में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच मंत्रवादी शालिनी ने कहा,

    "यह आश्चर्य की बात नहीं है। हम हमेशा तृषा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते थे। मैं उसे बहुत कम उम्र से जानता हूं। इस बार यह विशेष था क्योंकि वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थी। हम बहुत अच्छे हैं।"