Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: इस बल्‍लेबाज ने डुबोई ऑस्‍ट्रेलिया की नैया, नहीं जीतने दिया फाइनल! टेस्‍ट से ले लेना चाहिए संन्‍यास

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:12 PM (IST)

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती। दूसरी ओर कंगारू टीम 15 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट के फाइलन में हारी है। ऐसे में मांग उठने लगी है कि ऑस्‍ट्रेलिया की हार के विलेन को अब टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लेना चाहिए।

    Hero Image
    फाइनल में नहीं चला ख्‍वाजा का बल्‍ला। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती। इससे पहले प्रोटियाज टीम ने साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी उठाई थी। दूसरी ओर कंगारू टीम 15 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट के फाइलन में हारी है। ऐसे में मांग उठने लगी है कि ऑस्‍ट्रेलिया की हार के विलेन को अब टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लेना चाहिए। यह विलेन कोई और नहीं कंगारू टीम के सलामी बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस्‍मान ख्‍वाजा ने मुकाबले की दोनों पारियों में कुल 6 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेयिला को पहला झटका ख्‍वाजा के रूप में ही लगा। उन्‍होंने पहली पारी में 20 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए। कगिसो रबाडा ने उनका शिकार किया। इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया। वह मेंस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे लंबे समय तक शून्य पर आउट होना होने वाले चौथे बैटर बने।

    • डेविड वार्नर (22 गेंद)
    • शॉन मार्श (21)
    • सैमी जोन्स (20)
    • उस्मान ख्वाजा (20)

    दूसरी पारी में एक बार फिर ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। रबाडा ने एक बार फिर ख्‍वाजा को पवेलियन भेज दिया। इस बार ख्‍वाजा ने 23 गेंदों पर 26 की स्‍ट्राइक रेट से 6 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से कोई बाउंड्री नहीं निकली। खराब शुरुआत के चलते दूसरी पारी में कंगारू टीम 207 रन पर ही ढेर हो गई। ऐसे में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का टारगेट मिला, जिसे उन्‍होंने चौथे दिन 5 विकेट खोकर चेज कर लिया।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'वह टीम के बारे में सोचते ', विराट-रोहित की कप्‍तानी में गिल ने बताया अंतर; फैंस को लग जाएगी मिर्ची

    जनवरी 2011 में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले ख्‍वाजा ने अपने करियर में अब तक 81 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 146 पारियों में उन्‍होंने 44.96 की औसत और 48.81 की स्‍ट्राइक रेट से 5936 रन बनाए हैं। टेस्‍ट में ख्‍वाजा के बल्‍ले से 27 अर्धशतक और 16 शतक लग चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 232 रन है। यह स्‍कोर उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ इसी साल किया था। 2025 में अब तक खेले 4 टेस्‍ट में उन्‍होंने 344 रन बनाए हैं।

    ये भी पढ़ें: टेम्बा बावुमा ने एक जीत के साथ ही तोड़ डाला 100 साल पुराना रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग को भी छोड़ा पीछे