Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसे इंतजार मत करवाइए', वैभव सूर्यवंशी को एशिया कप टीम में शामिल करने की उठी मांग; पूर्व कप्‍तान ने दिया गजब का तर्क

    9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 19 अगस्‍त को भारतीय टीम का एलान होगा। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत ने सेलेक्‍टर्स को एक सलाह दी है। उन्‍होंने एशिया कप टी20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का सपोर्ट किया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल में मचाई थी तबाही। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का एलान होगा। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत ने सिलेक्‍टर्स को एक सलाह दी है। उन्‍होंने एशिया कप टी20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का सपोर्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव को मौका देना चाहिए

    श्रीकांत की कप्‍तानी में ही 1989 में पाकिस्तान में 16 साल के सचिन तेंदुलकर ने डेब्‍यू किया था। श्रीकांत ने कहा कि भारत को वैभव को मौका देने में देर नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सिलेक्‍टर्स से अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए वैभव को टीम में शामिल करने का आग्रह किया।

    टॉप ऑर्डर के कई दावेदार

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव, सिलेक्‍टर्स के लिए आसान नहीं रहने वाला है। टॉप ऑर्डर में कई प्‍लेयर रेस में लगे हुए हैं। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल और तिलक वर्मा के बीच टक्‍कर होने वाली है। ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं।

    आईपीएल में मचाई थी तबाही

    वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपने आप को साबित किया था। उन्‍होंने बेखौफ अंदाज में बल्‍लेबाजी करते हुए कई धमाकेदार पारियां खेली थीं। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ऑक्‍शन में उन पर 1 करोड़ से ज्‍यादा रुपये खर्च किए थे। वैभव ने इन पैसों का व्‍यर्थ नहीं जाने दिया। वैभव ने 200 से ज्‍यादा की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की। कप्‍तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद वैभव ओपनिंग के लिए आए थे।

    35 गेंदों पर शतक

    वैभव ने 18वें सीजन में 7 मुकाबले खेले थे। इस दौरान युवा बल्‍लेबाज ने 36 की औसत और 206 से ज्‍याद की स्‍ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे। आईपीएल 2025 में उन्‍होंने एक अर्धशतक के साथ ही एक शतक भी लगाया था। लीग में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 101 रन है। उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था। युवा बल्‍लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी थी। इसी फॉर्म को उन्‍होंने इंग्लैंड के अंडर-19 दौरे में भी जारी रखा।

    श्रीकांत ने एक यूट्यूब शो में कहा, "आपको निडर होकर खेलना होगा। उसे इंतजार मत करवाइए। 'उसे परिपक्व होने दो' जैसी बातें मत कहिए। वह पहले से ही परिपक्वता के साथ खेल रहा है। उसकी शॉट-मेकिंग एक अलग ही लेवल की है। अगर मैं चेयरमैन होता तो मैं उसे जरूर 16 में शामिल करता।"

    यह भी पढ़ें- 'माफ करना', वैभव सूर्यवंशी ने मारा गोली की रफ्तार वाला शॉट, अस्पताल जाने से बचा कैमरामैन

    यह भी पढ़ें- BCCI ने Vaibhav Suryavanshi को अचानक बुलाया बेंगलुरु; विराट-रोहित को करेंगे रिप्‍लेस! ये है मास्‍टर प्‍लान