Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव सूर्यवंशी के दोस्त को मिली बहुत बड़ी जिम्मेदारी, मुंह ताकते रह गए सरफराज खान

    आईपीएल और फिर इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी के दोस्त को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है जो बताता है कि इस युवा खिलाड़ी का कद भारतीय क्रिकेट में काफी बढ़ गया है। वैभव ने जरूर बल्ले से रन बरसाकर सुर्खियां बटोरी हों लेकिन अभी तक उनके हिस्से ये जिम्मेदारी नहीं आई है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:21 PM (IST)
    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी के दोस्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में जाना-माना नाम बन चुके हैं। हर कोई उनके बारे में जानता है। इसका कारण कम उम्र में आईपीएल में उनका धमाल मचाना है। वैभव के कई दोस्त भी आईपीएल-2025 में खेले थे और उनमें से एक को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अभी तक इस तरह की जिम्मेदारी वैभव को भी नसीब नहीं हुई। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुश महात्रे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान थे और इस टीम में वैभव भी थे। आयुष आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले। इस बल्लेबाज ने बीच सीजन टीम में प्रवेश किया था, लेकिन अपनी बैटिंग से तहलका मचा दिया था।

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw का करियर किस वजह से हुआ बर्बाद? बचपन के कोच ने कर डाला बड़ा खुलासा

    मुंबई की करेंगे कप्तानी

    आयुष को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी मिली है। उनको ये जिम्मेदारी तब मिली है जब इस टीम में भारत के लिए टेस्ट खेल चुके और घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाने वाले सरफराज खान शामिल हैं। सरफराज के भाई मुशीर भी इस टीम में शामिल हैं। ये टूर्नामेंट तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाता है जो इस बार 18 अगस्त से नौ सितंबर के बीच खेला जाएगा।

    महात्रे का इस टीम का कप्तान बनाया जाना घरेलू क्रिकेट में उनके बढ़ते कद को बयां करता है। वह मुंबई के अलावा चेन्नई के भी उभरते हुए सितारों में गिने जा रहे हैं और भारतीय टीम के सेटअप में भी वह काफी जल्दी आगे बढ़ रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करेगी।

    साई किशोर को भी मिली जिम्मेदारी

    वहीं साई किशोर और प्रदोष राजन पॉल को तमिलनाडु टीम की दो टीमों की कमान सौंपी गई है। साई किशोर टीएनसीए प्रेसिडेंट-11 के कप्तान होंगे तो वहीं प्रदोष टीएनसीए इलेवन की कप्तानी करेंगे।

    मुंबई की टीम - आयुश महात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पार्कर (उप-कप्तान), प्रगनेश कानपिलेवार, हर्ष आघव, साई राज पाटिल, आकाश पार्कर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोर, श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रोस्टन डियास, सिलवेस्टर डीसूजा, इरफान उमेर।

    यह भी पढ़ें- IND U19 Vs AUS U19: इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में गदर मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, आयुष महात्रे बने कप्तान; टीम का हुआ एलान