Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Father's Day 2025: वामिका ने Virat Kohli के लिए लिखा खास नोट, सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:58 PM (IST)

    हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। आज अधिकतर लोग पापा को समर्पित इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुछ लोग जहां सोशल मीडिया पर पापा के साथ तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं तो कुछ उनके साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली ने उन्‍हें फादर्स डे विश किया है।

    Hero Image
    वामिका ने विराट को किया विश। इमेज- एक्‍स- इंस्‍टाग्राम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day 2025) मनाया जाता है। आज लोग पापा को समर्पित इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में ज्‍यादातर लोग सोशल मीडिया पर पापा के साथ तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं। इस बीच स्‍टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली ने उन्‍हें फादर्स डे विश किया है। वामिका का यह पोस्‍ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्‍का शर्मा ने इंस्‍टाग्राम पर इस पोस्‍ट को शेयर किया है। वामिका के नोट में लिखा गया, 'वो मेरे भाई की तरह लगते हैं। वह बहुत फनी हैं। वह मुझे परेशान करते हैं। मैं उनके साथ मेकअप-मेकअप खेलती हूं। मैं उनसे बहुत प्‍यार करती हूं और वह मुझसे बहुत प्‍यार करते हैं। हैप्‍पी फादर्स डे।' वामिका

    अनुष्‍का ने इंस्‍टाग्राम पर दो तस्‍वीरें शेयर की हैं। पहली तस्‍वीर उनके पापा की है और दूसरी तस्‍वीर में उन्‍होंने वामिका का नोट शेयर किया है। तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में अनुष्‍का ने लिखा, 'उस पहले आदमी को, जिसे मैंने कभी प्यार किया था और वह पहला आदमी जिसे मेरी बेटी ने सबसे पहले प्‍यार किया। दुनिया भर के सभी खूबसूरत पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    वामिका ने इस साल की शुरुआत में ही अपना चौथा बर्थडे मनाया था। 11 जनवरी, 2025 को वह 4 साल की हो गई थीं। उनका जन्‍म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा वामिका को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। उन्‍होंने वामिका के चेहरे को दुनिया से छिपा कर रखा है। विराट कोहली का एक बेटा भी है जिसका नाम अकाय है।

    कोहली ने टेस्‍ट से संन्‍यास लिया

    • विराट कोहली ने हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया था।
    • कोहली ने अपने करियर में खेले 123 टेस्‍ट की 210 पारियों में 46.85 की औसत और 55.57 की स्‍ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए थे।
    • टेस्‍ट में किंग कोहली 31 अर्धशतक के साथ ही 30 शतक भी लगा चुके हैं।
    • नाबाद 254 रन इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर है। कोहली भारत के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान भी हैं।
    • कोहली की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 68 टेस्‍ट खेले थे।
    • इस दौरान टीम इंडिया को 40 मुकाबलों में जीत मिली थी।
    • 17 में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा था और 11 मैच ड्रॉ रहे थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'वह टीम के बारे में सोचते ', विराट-रोहित की कप्‍तानी में गिल ने बताया अंतर; फैंस को लग जाएगी मिर्ची