Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun Chakravarthy Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं मिस्‍ट्री स्पिनर, IPL से होती है मोटी कमाई

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:39 AM (IST)

    टीम इंडिया के मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। फैंस से लेकर साथी क्रिकेटर तक उन्‍हें इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने भी एक्‍स पर एक स्‍पेशल पोस्‍टर शेयर किया है। 29 अगस्त 1991 को कर्नाटक के बीदर में जन्मे वरुण इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटे हैं।

    Hero Image
    वरुण को एशिया कप टीम में मिली जगह।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। फैंस से लेकर साथी क्रिकेटर तक उन्‍हें इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने भी एक्‍स पर एक स्‍पेशल पोस्‍टर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 अगस्त 1991 को कर्नाटक के बीदर में जन्मे वरुण इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटे हैं। एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्‍होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। हालांकि, भारतीय स्पिन डिपार्टमेंट की अहम कड़ी बन चुके वरुण के लिए यह सफर आसान नहीं था।

    चक्रवर्ती की हुई थी काफी आलोचना

    यूएई में हुए टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में उन्‍हें खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसके बाद वह भारतीय टीम से बाहर भी हो गए थे। हालांकि, उन्‍होंने जमकर मेहनत की और खुद को निखारकर इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार वापसी की। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि 2021 के बाद मैंने अपने आप में काफी बदलाव किए। मैंने अपना रूटीन बदला। मैं एक सेशन में 50 गेंदों का अभ्‍यास करता था। मैंने इसे दोगुना किया। हमने आईपीएल जीता और मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए फोन आया।

    करोड़ों के मालिक हैं वरुण

    मैदान पर अपनी मिस्‍ट्री गेंदबाजी से जलवा बिखेरने वाले वरुण कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। नेटवर्थ की बात करें तो वह करोड़ों के मालिक हैं। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है। वह आईपीएल से मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से, ब्रांड एंडोर्समेंट, घरेलू क्रिकेट और सोशल मीडिया के जरिए उनकी आय होती है। उनके कार कलेक्शन में ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें शामिल हैं।

    आईपीएल से होती मोटी कमाई

    वरुण 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं। पंजाब किंग्स ने सबसे पहले उन पर दांव लगाया था और 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2020 में कोलकाता नाइटराडर्स ने उन्‍हें 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद उनकी कमाई में इजाफा होता गया। 2022 सीजन के लिए उन्‍हें 8 करोड़ रुपये मिले। साथ ही आईपीएल 2023, 2024 और 2025 सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्‍हें 12-12 करोड़ रुपये दिए।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले कोच गंभीर का बड़ा मैसेज हुआ रिवील, स्टार क्रिकेटर ने बता दी अंदर की बात

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल ड्रॉप... Virender Sehwag ने चुने भारत के 3 गेम चेंजर, जो एशिया कप में मचाएंगे गदर

    comedy show banner