Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VHT 2025: 37 साल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी, मैदान पर उतरते ही जमा दिया 'दोहरा शतक'

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 04:57 PM (IST)

    विजय हजारे ट्रॉफी में 37 साल के खिलाड़ी को कप्तानी करने का मौका मिला और इस दिग्गज ने इसी मैच में अपना स्पेशल दोहरा शतक पूरा कर लिया। ये खिलाड़ी छह साल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    37 साल की उम्र में मिली दोबारा कप्तानी

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में 37 साल के खिलाड़ी को कप्तानी मिली और इसी मैच में इस दिग्गज ने स्पेशल दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। ये मामला दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले जा रहे मैच का है जिसमें भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में ईशांत ने दोहरा शतक जमा दिया।

    37 साल के ईशांत को दिल्ली की कप्तानी इसलिए मिली है क्योंकि ऋषभ पंत और आयुष बडोनी को टीम इंडिया में जगह मिली है। पंत चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं और बडोनी को वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में बुलाया गया है। ऐसे में ईशांत टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और उनको कप्तानी सौंप दी गई।

    जमाया 'दोहरा शतक'

    बेंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे मैच में दिल्ली को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला और ईशांत ने विदर्भ के अर्थव ताइदे को 25वें ओवर में आउट कर अपने 200 लिस्ट-ए विकेट पूरे किए। अर्थव ने 62 गेंदों की पारी में 72 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने आठ चौके मारे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ध्रूव शोरे के साथ 90 रनों की साझेदारी की। ईशांत के 200 लिस्ट-ए विकेटों में से 115 विकेट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं। 2016 से हालांकि वह भारत के लिए वनडे नहीं खेले हैं। जहां तक दिल्ली की कप्तानी की बात है तो ईशांत ने इससे पहले साल 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की थी।

    टीम इंडिया का इंतजार

    2016 के बाद से ईशांत भारत के लिए सिर्फ टेस्ट ही खेले थे और टीम की कई ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे जिसमें 2018 में ऑस्ट्रलिया दौरे पर हासिल की गई पहली टेस्ट सीरीज जीत भी शामिल है। 2021 के बाद से वह टेस्ट से भी बाहर हैं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है और वह लगातार टीम में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी कोशिश में वह घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Devdutt Padikkal जैसा कोई नहीं! विजय हजारे ट्रॉफी में ये बड़ा कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

    यह भी पढ़ें- VHT 2025: सौराष्ट्र और कर्नाटक ने वीजेडी नियम से सेमीफाइनल में बनाई जगह, हार्विक और पडिक्कल चमके