Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VHT Final: भारत-न्‍यूजीलैंड मुकाबले की बीच Atharva Taide का गरजा बल्‍ला, फाइनल मुकाबले में जड़ दिया शतक

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 04:09 PM (IST)

    विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में आज विदर्भ का सामना सौराष्‍ट्र से हो रहा है। बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेल जा रहे इस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    फाइनल में लगाया शतक।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में आज विदर्भ का सामना सौराष्‍ट्र से हो रहा है। बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेल जा रहे इस मुकाबले में सौराष्‍ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत शानदार रही।

    विदर्भ के सलामी बल्‍लेबाज अथर्व तायडे और अमन मोखाडे के बीच पहले विकेट के लिए 104 गेंदों पर 80 रनों की साझेदारी हुई। अंकुर पंवार ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्‍होंने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर अमन को बोल्‍ड किया। अमन ने 4 चौकों की मदद से 45 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। इसके बाद अथर्व का साथ देने के लिए 3 नंबर पर यश राठौर आए।

    यश और अथर्व के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान अथर्व ने अपना शतक भी पूरा किया। फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने 103 की स्‍ट्राइक से बल्‍लेबाजी करते हुए 97 गेंदों पर इस सैकड़े को पूरा किया। शतक बनाने के लिए इस सलामी बल्‍लेबाज ने 12 चौकों और 2 छक्‍कों का सहारा लिया।

     

     

     

    सौराष्ट्र की प्लेइंग इलेवन

    हार्विक देसाई (विकेटकीपर/कप्तान), विश्वराज जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, सम्मर गज्जर, चिराग जानी, रुचित अहीर, पार्श्वराज राणा, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, अंकुर पंवार, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया।

    विदर्भ की प्लेइंग इलेवन

    अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, फैज़ मोहम्मद शेख, रविकुमार समर्थ, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), यश राठौड़, नचिकेत भुटे, हर्ष दुबे (कप्तान), पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे।