Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    136 साल का रिकॉर्ड टूटना तय, Jacob Bethel करेंगे ये कारनामा; आयरलैंड में रच देंगे इतिहास

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:20 AM (IST)

    आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का एक खिलाड़ी अगले महीने आयरलैंड की जमीन पर 136 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने जा रहा है। ये खिलाड़ी बहुत ही कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है वो भी एक विश्व विजेता कप्तान के सामने।

    Hero Image
    विराट कोहली के दोस्त के नाम होने वाली है बड़ी उपलब्धि

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने साल 2025 में 17 साल का सूखा खत्म करते हुए पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया। इस टीम का हिस्सा रहा एक खिलाड़ी आयरलैंड में 136 पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने जा रहा है। साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ईसीबी ने शुक्रवार को आयरलैंड दौरे के लिए अपनी टी20 टीम का एलान किया है। इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपने पड़ोसी देश में जाएगी और जैकब बैथल इस टीम की कप्तानी करेंगे। ये मैच 17, 19 और 21 सितंबर को डबलिन में खेले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आईसीसी ने जारी की पिचों की रेटिंग, इन 3 मैदानों को मिली निराशा; ECB का खराब हो जाएगा माथा

    बैथल बनाएंगे रिकॉर्ड

    बैथल इसी के साथ 136 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बनेंगे। अभी तक ये रिकॉर्ड मोंटी बाउडेन के नाम है। बाउडेन ने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं और साल 1889 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी की थी। वह उस समय 23 साल 144 दिनों के थे। बैथल की उम्र इस समय 21 साल 297 दिन है और जब वह कप्तानी करने अपने पहले मैच में उतरेंगे तब उनकी आयु 21 साल 329 दिन होगी।

    बैथल ने पिछले साल ही सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। एक साल में वह तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान जोस बटलर आयरलैंड दौरे पर बैथल की कप्तानी में खेलेंगे। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

    ऐसा रहा है करियर

    बैथल ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनका औसत 40.14 का रहा है और स्ट्राइक रेट 154.39 का रहा है। उनके नाम दो अर्धशतक हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 62 रन है। वहीं बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 12 वनडे और चार टेस्ट मैच भी खेले हैं। वनडे में उनके बल्ले से 317 रन निकले हैं और टेस्ट में उन्होंने 271 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अब नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमर्जी, कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर हुए सख्त