विराट कोहली-रोहित शर्मा की वापसी वाली सीरीज हुई रद! फैंस का बढ़ा इंतजार; जानें इसके पीछे का विवाद
भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा लगभग रद हो गया है। खबरों की मानें तो 17 से 31 अगस्त के बीच होने वाले इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे। यह दौरा प्रभावी रूप से रद हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि सीरीज को बाद में खेला जा सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंध बिगड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत का बांग्लादेश दौरा लगभग रद हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 17 से 31 अगस्त के बीच होने वाले इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे। यह दौरा "प्रभावी रूप से रद" हो गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को उम्मीद है कि सीरीज को बाद में खेला जा सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी वर्तमान में 17 जुलाई से शुरू होने वाली पाकिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए मीडिया अधिकार बेचने पर फोकस कर रहा है।
जल्दबाजी का कोई मतलब नहीं
बीसीबी के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, "हम जारी रखेंगे, हम बाजार पर रिसर्च करने के लिए समय लेंगे। जल्दबाजी करने का कोई मतलब नहीं है। हम अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट दे सकते हैं।" हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय ब्रॉडकास्टर्स को सूचित किया गया है कि सीरीज नहीं होगी। एक भारतीय ब्रॉडकास्टर ने कहा, "उन्होंने हमें सूचित किया है कि भारत के साथ कोई सीरीज नहीं होगी। निविदा की घोषणा करने के बाद, उन्होंने आईटीटी प्रदान नहीं किया। वे अभी केवल पाकिस्तान श्रृंखला के लिए बिक्री कर रहे हैं।"
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja भी रखते हैं टेस्ट कप्तान बनने की इच्छा? रिपोर्टर के सवाल का ऑलराउंडर ने दिया मजेदार जवाब
सीरीज की तारीख तय नहीं
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव है और बांग्लादेश भी इस तनाव में शामिल हो गया है। इस सीरीज के भविष्य पर अंतिम फैसला एक सप्ताह के भीतर होने की उम्मीद है। बीसीबी अधिकारी ने कहा, "भारत के साथ सीरीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है। बीसीसीआई ने कहा है कि अगस्त में उनका आना मुश्किल है। यह एफटीपी का हिस्सा है।"
अब सिर्फ टेस्ट खेलते दोनों प्लेयर
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के साथ ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में वह अब वनडे प्रारूप में ही खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा अभी भारतीय वनडे टीम के कप्तान हैं। वहीं टेस्ट में शुभमन गिल और टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।