Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए कसी कमर, लंदन में बहा रहे पसीना; मैदान पर वापसी को बेताब हैं किंग

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:32 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम अक्‍टूबर में ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज में कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते नजर आए थे।

    Hero Image
    लंदन में पसीना बहा रहे विराट कोहली। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज में कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। फैंस को भी इन दिग्‍गजों की वापसी का इंतजार है। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित और विराट आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने शुरू की तैयारी

    विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की तैयारी भी शुरू कर दी है। वह लंदन में इस सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। कोहली के अभ्‍यास की तस्‍वीरें काफी वायरल हो रही हैं। ऐसे में फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर रिएक्‍शन की बाढ़ आ गई है।

    बता दें कि कोहली फिलहाल अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ब्रिटेन में समय बिता रहे हैं। वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज से पहले अवकाश और तैयारी के बीच संतुलन बना रहे हैं। कोहली और अनुष्‍का को लंदन की सड़कों पर स्थानीय निवासियों से बातचीत करते हुए देखा गया।

    इनडोर ट्रेनिंग कर रहे थे

    विराट कोहली ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन के साथ एक इनडोर ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें शेयर कीं। कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हिट में मदद के लिए शुक्रिया, भाई। तुम्हें देखकर हमेशा अच्छा लगता है।" अमीन ने जवाब दिया, "भाई, तुम्हें देखकर अच्छा लगा! जल्द ही मिलते हैं।" कोहली ने आखिरी बार जून में आईपीएल 2025 के फाइनल में खेलते नजर आए थे। उनके 43 रनों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला खिताब दिलाया था।

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    • पहला वनडे: 19 अक्‍टूबर- पर्थ
    • दूसरा वनडे: 23 अक्‍टूबर- एडीलेड
    • तीसरा वनडे: 25 अक्‍टूबर- सिडनी

    51 शतक लगाए हैं

    वनडे में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। 18 अगस्‍त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्‍यू करने वाले कोहली ने इस प्रारूप में अब तक 302 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 290 पारियों में विराट ने 57.88 की औसत और 93.34 की स्‍ट्राइक रेट से 14181 रन बनाए हैं। कोहली ने वनडे में 74 अर्धशतक के साथ ही 51 शतक भी लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 183 रन है। वह वनडे में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

    संन्‍यास की खबरों पर बोले उपाध्‍यक्ष

    कोहली और रोहित शर्मा के संन्‍यास की खबरों को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खारिज कर दिया है। शुक्ला ने कहा, "उन्होंने संन्यास नहीं लिया है? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों वनडे मैच खेल रहे हैं। उन्होंने संन्यास नहीं लिया है, तो आप उनकी विदाई के बारे में क्यों बात कर रहे हैं और चिंता कर रहे हैं? वे अभी भी वनडे मैच खेल रहे हैं।विराट कोहली बहुत फिट हैं, और रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेलते हैं। आप उनकी विदाई को लेकर चिंतित क्यों हैं?"

    यह भी पढ़ें- न हिटमैन न ही सूर्या, एशिया कप T20 में केवल 2 ही बल्लेबाज बना सके हैं शतक; हांगकांग के खिलाड़ी ने पहली बार किया कमाल

    यह भी पढ़ें- वनडे से रिटायर नहीं हो रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा, BCCI ने कर दिया कंफर्म!