Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं 297 रन की पारी खेलने वाले Aaryavir ?, जानिए दिग्गज क्रिकेटर के बेटे से जुड़ी रोचक डिटेल्स

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 07:07 PM (IST)

    आर्यवीर वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे हैं। वह पिता की ही तरह आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। क्रिकेट जगत में आज उनकी चर्चा तेज हो गई है। मेघालय के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए आर्यवीर ने अपनी के दौरान 51 चौके और तीन छक्के जड़े।

    Hero Image
    पिता की राह पर बेटे आर्यवीर का बड़ा कमाल। फोटो- सहवाग एक्स हैंडल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग पिता के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं। दिल्ली अंडर-19 के लिए खेलते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। एसीए क्रिकेट ग्राउंड शिलान्ग में मेघालय के खिलाफ आर्यवीर तिहरे शतक से भले ही चूक गए लेकिन अपना नाम क्रिकेट की गलियों में छोड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पिता की याद दिलाने वाली निडर बल्लेबाजी शैली का प्रदर्शन करते हुए आर्यवीर की पारी, स्ट्रोक प्ले और दृढ़ संकल्प का एक शानदार नमूना थी। आर्यवीर ने 309 गेंद का सामना करते हुए 51 चौके और तीन छक्के जड़े। 74.75 बाउंड्री प्रतिशत और 96.12 की औसत यह दर्शाती है कि आक्रामता उन्हें विरासत मिली है। अपनी बल्लेबाजी के दौरान आर्यवीर ने कभी भी अपनी बल्लेबाजी स्टाइल को चेंज नहीं किया।

    रूद्र सिंह राठौर ने लिया विकेट

    यही नहीं आर्यवीर ने सिर्फ बाउंड्री में ही नहीं डील किया बल्कि समय की मांग को देखते हुए उन्होंने सिंगल और डबल पर भी भरोसा जताया और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। पारी के दौरान आर्यवीर ने 186 डॉट बॉल खेली और 63 सिंगल के साथ 6 बार डबल रन लिए। रूद्र सिंह राठौर ने उन्हें तिहरा शतक बनाने से पहले आउट कर उनकी पारी को समाप्त किया।

    दूसरे दिन जड़ा दोहरा शतक

    मेघालय के खिलाफ खेलते हुए आर्यवीर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 229 गेंद पर नाबाद 200 रन की पारी खेली थी। तीसरे दिन इस पारी को आगे बढ़ाते हुए आर्यवीर ने 97 रन और जोड़े।  

    कौन हैं आर्यवीर

    आर्यवीर, वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे हैं। अपने पिता की ही तरह आर्यवीर भी सलामी बल्लेबाजी हैं। आर्यवीर का जन्म 2007 में हुआ था। अपने पिता की राह पर चलते हुए आर्यवीर ने घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। एज-ग्रुप टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी योग्यता साबित की। कूच बिहार ट्रॉफी के इस सीजन में उम्दा प्रदर्शन करते हुए यह बताया कि वह आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।

    यह भी पढ़ें- Aaryavir Double Hundred: वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने जड़ा दोहरा शतक; दिल्ली की टीम को दिलाई बढ़त

    यह भी पढ़ें- VIDEO: जैसा पिता, वैसा बेटा! Virender Sehwag के बेटे ने बल्ले से मचाया कोहराम, दुनिया को दिखाई अपनी ताकत!