Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill की कप्‍तानी का क्‍या है राज? Washington Sundar ने कर दिया खुलासा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने शुभमन गिल की कप्‍तानी का राज खोला है। सुंदर ने बताया कि गिल ने हर खिलाड़ी को उसकी भूमिका बता रखी है और प्रत्‍येक खिलाड़ी के साथ कप्‍तान का संवाद शानदार है। शुभमन गिल के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की। सुंदर ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के बारे में भी खुलासा किया।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने इंग्‍लैंड दौरे पर शानदार कप्‍तानी की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने शुभमन गिल की कप्‍तानी का राज खोल दिया है। बता दें कि शुभमन गिल के नेतृत्‍व में भारत ने इंग्‍लैंड दौरे पर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम की पहली बार कप्‍तानी कर रहे शुभमन गिल ने बल्‍ले से भी उम्‍दा प्रदर्शन किया। वॉशिंगटन सुंदर ने विज्‍डन से बातचीत में कहा, 'पहली बार और वो भी इंग्‍लैंड में कप्‍तानी करना, आप समझ रहे होंगे कि गिल के लिए यह कितने मायने रखता होगा।'

    वॉशिंगटन सुंदर ने क्‍या कहा

    शुभमन गिल के लिए बतौर बल्‍लेबाज और कप्‍तान बेहतरीन सीरीज रही। कप्‍तानी उन्‍होंने शानदार की। वो बहुत स्‍पष्‍ट थे कि विभिन्‍न खिलाड़‍ियों से क्‍या जरुरत है। उन्‍होंने अपने दिमाग में बनाई सभी योजनाएं खिलाड़‍ियों से साझा की। हम सभी को स्‍पष्‍ट था कि हमें क्‍या करना है। मेरे ख्‍याल से हम सभी गिल के लिए बहुत खुश थे।

    सुंदर का दमदार प्रदर्शन

    वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्‍लैंड दौरे पर चार टेस्‍ट खेले, जिसमें मैनचेस्‍टर में शतक के साथ 284 रन बनाए। उन्‍होंने सात विकेट भी चटकाए। सुंदर ने बताया कि टेस्‍ट सीरीज के दौरान ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था और खिलाड़‍ियों के बीच कैसी केमिस्‍ट्री थी।

    यह भी पढ़ें- शुभमन गिल से फिर मात खा गए बेन स्टोक्स, आईसीसी ने माना भारतीय कप्तान का लोहा, दे दिया स्पेशल अवॉर्ड

    सुंदर ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम का माहौल जिस तरह तैयार किया गया था, वो शानदार था। ऐसे ड्रेसिंग रूम का हिस्‍सा बनकर बहुत अच्‍छा लगा क्‍योंक‍ि हम युवा हैं और यह बेहद उत्‍साहजनक था। सीरीज पर आएं तो हम जानते थे कि हमें जिम्‍मेदारी उठानी होगी और विभिन्‍न परिस्थितियों में आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।'

    खिलाड़‍ियों का मजबूत रिश्‍ता

    25 साल के सुंदर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से सीरीज में जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो पाएंगे कि ऐसा ही किया। पूरी सीरीज के दौरान कई व्‍यक्तिगत बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। हमने कुछ मैच भी जीते। हम इसी तरह की टीम बनना चाहते थे और हमने सीरीज में ऐसा करके दिखाया। हां, मैदान के अंदर और बाहर खिलाड़‍ियों के बीच अच्‍छे संबंध भी बने।'

    यह भी पढ़ें- 'सारा भी गिल को...', अफेयर की अफवाहों के बाद जिनाई ने मोहम्मद सिराज को बांधी राखी; यूजर्स ने लिए शुभमन के मजे?