VIDEO: 'आज मैं तुम्हें...', WCL के मालिक ने एंकर से लाइव कह दी यह बात, शर्म से हुई पानी-पानी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल से पहले लीग के मालिक हर्षित तोमर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल WCL के मालिक हर्षित तोमर का एंकर करिश्मा कोटक इंटरव्यू ले रही थीं। तभी तोमर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद उन्हें प्रपोज करने वाले हैं। इस जवाब से करिश्मा शरमां गईं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के मालिक हर्षित तोमर ने सबका ध्यान अपनी ओर तब आकर्षित कर लिया, जब उन्होंने एंकर करिश्मा कोटक से कहा कि वे डब्ल्यूसीएल फाइनल के बाद उन्हें प्रपोज करेंगे। इस बयान के बाद तोमर ने अपने इंस्टाग्राम पर एंकर के साथ एक तस्वीर भी शेयर की।
WCL 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई। रविवार को एजबेस्टन में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर खिताब जीता। एबी डिविलियर्स ने 60 गेंद पर शानदार 120 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत अफ्रीका ने 196 रन का लक्ष्य 16.5 ओवर में हासिल कर लिया।
WCL owner proposing Anchor on live after SA became champions 😭pic.twitter.com/o8fnjBGpb8
— Div🦁 (@div_yumm) August 2, 2025
प्रपोज करने वाली कही बात
मैच शुरू होने से पहले एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, WCL के मालिक हर्षित तोमर का एंकर करिश्मा कोटक इंटरव्यू ले रही थीं। तभी शो के अंत में उन्होंने तोमर से पूछा कि टूर्नामेंट के सफल समापन का जश्न वे कैसे मनाने की योजना बना रहे हैं?
एंकर के मुंह से निकला- हे भगवान!
इस सवाल के जवाब में हर्षित तोमर ने बिना पलक झपकाए जवाब दिया- शायद यह सब खत्म होने के बाद, मैं आपको प्रपोज करूंगा। लाइव प्रसारण पर की गई ऐसी बातचीत से करिश्मा कोटक हैरान रह गईं। वह शर्म से कुछ कदम पीछे गईं और उन्होंने हे भगवान कहकर तुरंत अपने आप को संभाला लिया।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
तोमर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तलका मचा दिया। इसका वीडियो वायरल हो गया। कई फैंस ने इस बातचीत को अजीब और असहज बताया। हालांकि, तोमर इस बातचीत से बेपरवाह दिखे। घटना के तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कोटक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में एक दिल वाला इमोजी भी लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।