Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Mitchell Owen? ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने BBL Final में ठोकी सबसे तेज सेंचुरी; IPL ऑक्‍शन में हुआ था ऐसा हश्र

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 08:32 PM (IST)

    बिग बैश लीग 2024-25 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी उठाई। होबार्ट हरिकेंस की जीत में मिचेल ओवेन का रोल अहम रहा। फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने बीबीएल इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिरी यह 23 साल का युवा बल्‍लेबाज कौन है।

    Hero Image
    मिचेल ओवेन ने 108 रन की पारी खेली। इमेज- बीबीएल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बिग बैश लीग 2024-25 का फाइनल होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी उठाई।

    होबार्ट हरिकेंस की जीत के हीरो मिचेल ओवेन रहे। निर्णायक मुकाबले में उन्‍होंने बीबीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिरी यह 23 साल का युवा बल्‍लेबाज कौन है। आईपीएल में किसी टीम ने उन्‍हें क्‍यों नहीं खरीदा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    39 गेंदों पर जड़ दिया शतक

    होबार्ट हरिकेंस के ओपनर मिचेल ओवेन ने 39 गेंदों पर शतक ठोका। ओवेन ने 257.14 की स्‍ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 6 चौके और 11 छक्‍के निकले। ओवेन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया था। हालांकि, वह मेगा नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट भी नहीं हुए थे।

    बीबीएल इतिहास में सबसे तेज शतक

    • मिचेल ओवेन - 39 गेंदे
    • क्रेग सिमंस - 39 गेंद
    • ग्लेन मैक्सवेल - 41 गेंद
    • जोश ब्राउन - 41 गेंद

    2021 में किया था डेब्‍यू

    ओवेन ने बीबीएल के 14वें सीजन में लगातार मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया। तस्मानिया के बल्लेबाज ने 2021 में बिग बैश लीग में डेब्‍यू किया था। हालांकि, इस दौरान वह कुछ खास नहीं कर पाए। बिग बैश लीग 2024-25 में ओवेन सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर रहे। उन्‍होंने 11 मुकाबलों में 45.20 की औसत और 203.60 की स्‍ट्राइक रेट से 452 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 2 शतक भी निकले।

    ये भी पढ़ें: VIDEO: दो बॉलर्स को बीच मैच में छोड़नी पड़ी बॉलिंग, अंपायर ने दी इस गलती की सजा; BBL में जमकर हुआ ड्रामा

    जल्‍द आईपीएल में नजर आ सकते हैं

    ओवेन ने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने फरवरी 2021 में तस्मानिया के लिए लिस्ट ए में डेब्‍यू किया और अक्टूबर 2023 में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रथम श्रेणी में डेब्‍यू किया। अगर वह इसी प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो जल्‍दी ही आईपीएल में भी खेलते नजर आ सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: BBL Final: Mitchell Owen की तबाही, होबार्ट हरिकेंस ने खत्‍म किया 14 साल का सूखा; डेविड वॉर्नर की टीम को हराया