Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Sara Czarnuch जिसके प्यार में क्लीन बोल्ड हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, बोट पर रोमांटिक प्रपोजल की देखें PHOTOS

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    Marcus Stoinis Engagement ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने मॉडल सारा चारनच से सगाई कर ली है। 2021 से दोनों रिलेशनशिप में थे और स्पेन में रोमांटिक अंदाज में सगाई की। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मार्कस ने सारा को समुद्र किनारे बोट पर रोमांटिक अंदाज में प्रोपोज किया।

    Hero Image
    कौन हैं Sara Czarnuch, जिनसे Marcus Stoinis ने की सगाई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने फैशन मॉडल सारा चारनच (Sarah Czarnuch) से सगाई कर ली है।

    दोनों साल 2021 से रिलेशन में थे और उन्होंने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी को एक नया मोड़ देने का एलान किया। स्पेन के खूबसूरत Mediterranean Coast पर बेहद रोमांटिक अंदाज में उन्होंने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई, जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Sara Czarnuch?

    दरअसल, सारा चारनच 27 साल की ऑस्ट्रेलियाई मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और ब्यूटी आंत्रप्रेन्योर हैं। उनका जन्म 7 दिसंबर 1997 को साउथ गीलॉन्ग, विक्टोरिया में हुआ। 2013 में मिस टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतकर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।

    उन्होंने डीकिन विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म और पब्लिक रिलेशन की पढ़ाई की और फिर फैशन और मीडिया जगत में अपनी पहचान बनाई। सारा ने इंटरनेशनल रैंप वॉक्स किए, GT Magazine के लिए ब्यूटी कॉलम लिखा और अपना खुद का फैशन लेबल Sarah Czarnuch × Elliatt लॉन्च किया।

    इंस्टाग्राम पर उनके 1.29 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वो फिटनेस टिप्स, ट्रैवल डायरी और अपने बिजनेस को लेकर तस्वीरें शेयर करती हैं।

    सगाई का एलान

    8 सितंबर 2025 को सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वो सफेद ड्रेस में स्पेन के कोस्टा ब्रावा पर नाव के आगे खड़ी थीं और स्टोइनिस उनके सामने घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। सारा ने कैप्शन में लिखा,

    "स्पेन के किनारे नाव पर, मैंने अपनी जिंदगी का सबसे आसान ‘हां’ कहां 03.09.25”

    उनके इस कैप्शन से साफ हुआ कि दोनों ने सगाई 3 सितंबर को कर ली और इसके 5 दिन बाद यानी 8 तारीख को फैंस को ये जानकारी दी। सारा और स्टोइनिस की ये तस्वीरें कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sarah Czarnuch (@sarah_czarnuch)

    स्टोइनिस का क्रिकेट सफर

    स्टोइनिस अपने दमदार बल्लेबाजी और भरोसेमंद मीडियम पेस बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 2021 T20 वर्ल्ड कप और 2023 ODI वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अब तक कुल 71 वनडे मैचों में 1495 रन और गेंदबाजी में 48 विकेट लिए हैं। 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 1245 रन दर्ज हैं और गेंदबाजी में 45 विकेट चटकाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Nicholas Pooran ने IPL में जड़ा 'अनोखा शतक', LSG के लिए ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

    यह भी पढ़ें- भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी हुआ बाहर, बढ़ गई टीम की टेंशन